छोटे पर्दे पर दो तरह के शो आते हैं, एक डेली सोप और दूसरा रियलिटी शो। डेली सोप को लेकर बहुत से लोग यह जानते हैं कि वह स्क्रिप्टेड होते हैं, उनकी कहानियां पहले लिखी जाती हैं और फिर उन्हें शूट किया जाता है, लेकिन वहीं रियलिटी शो को लेकर ऐसा कहा जाता है कि उनके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं होती, सब कुछ रियल होता है, फिर चाहें वह ‘डांस शो’ हो, ‘सिंगिंग शो’ हो या फिर ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो हो।
हालांकि, कुछ दिन पहले हेमा मालिनी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक रियलिटी शो का हिस्सा बनी थीं, उसमें दिग्गज एक्ट्रेस के हाथ में एक स्क्रिप्ट नजर आई थी, जिसमें उन्हें कब और क्या बोलना है, वो सब लिखा हुआ था। इसके बाद वो काफी ट्रोल भी हुई और साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया कि रियलिटी शो भी स्क्रिप्टेड होते हैं। अब इस बारे में बॉलीवुड के सबसे मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और यह माना है कि शो स्क्रिप्टेड होते हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
‘मेरी वजह से उन्हें…’, जेल से सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लिखा लेटर, एक्ट्रेस की मां के लिए रखवाई 11 दिनों की पूजा
दरअसल, टेरेंस ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्हें चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ पर डांस करते हुए एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई। फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए कोरियोग्राफर ने बताया कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक आते हैं, बल्कि इन्हें रियल में पहले से ही प्लान किया जाता है।
टेरेंस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन रियलिटी यह है कि हमें इन पलों को बनाने के लिए कहा जाता है। इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या रियलिटी शो में चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं, तो हां, गेस्ट और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत प्लान्ड होती है। हालांकि, डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट रियल रहते हैं, लेकिन कोई भी चीज जो एक बेहतरीन प्रोमो बनाती है, वह स्क्रिप्टेड होती है।”
इसके आगे टेरेंस ने दीपिका के साथ अपने डांस को याद करते हुए यह खुलासा किया कि उन्हें मंच पर एक नाटकीय पल बनाने के लिए कहा गया था। इसके बारे में दीपिका को पता नहीं था, उन्हें रियल टाइम में सुधार करना था। डांसर ने कहा, ‘टेलीविजन माफ नहीं करता। इसके लिए न तो समय है और न ही बजट। मेल जज अभिनेत्रियों को स्टेज पर लाने में मदद करते हैं, जो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है।”
इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि, ‘मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। अपने 8 साल के जजिंग में, मैंने कभी किसी कंटेस्टेंट या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर इनवाइट नहीं किया।”
‘मुझे खेद है कि…’, विवादों के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा माजरा