Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है। पिछले 16 सालों से ये शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हिना खान-करण मेहरा के साथ शुरू हुए इस शो में अब चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। हिना खान, शिवांगी जोशी और प्रणाली राठौड़ के बाद अब शो में समृद्धि शुक्ला लीड रोल में हैं और फैंस की पसंदीदा लीडिंग लेडी बनी हुई हैं। मगर अब इस शो के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। फिल्म के एक अहम किरदार की शो से विदाई होने वाली है। जी हां अभीरा के देवर और रूही के पति रोहित पोद्दार का सफर अब ये रिश्ता क्या कहलाता है से खत्म हो रहा है। एक्टर ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। शो में रोहित के किरदार की मौत दिखाई जाएगी और रोमित राज शो से अलविदा कह देंगे।
रोमित राज के फैंस को पता चला कि उनके किरदार रोहित का सफर शो से खत्म होने वाला है तो वो इसे रोकने के लिए प्रार्थना करने सोमनाथ मंदिर पहुंच गए। रोमित इस प्यार से इमोशनल हो गए और कहा कि मुझे खुशी मिल रही है कि लोग मेरे किरदार को इतना प्यार करते थे। शो में रूही फिलहाल अभीरा और अरमान के बच्चे की सरोगेट मदर बनी है मगर रोहित की मौत के बाद वो बच्चा देने से अभीरा और अरमान को मना कर देगी।
YRKKH में थे सास और दामाद, अब इस सीरियल में पति-पत्नी बनकर आ रहे हैं ये सुपरहिट सितारे
रोमित राज ने पिंकविला से बातचीत में कन्फर्म कर दिया है कि वो अब शो का हिस्सा नहीं हैं। रोमित ने कहा कि मेरा करियर अभी शुरू हुआ है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे राजन सर के साथ काम करने का मौका मिला। रोमित ने कहा कि मेरी मां हमेशा पूछती थी कि मैं राजन शाही के साथ काम कब करूंगा फाइनली मेरी मां का सपना पूरा हुआ था। यहां पढ़ें ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर अरमान पोद्दार क्यों रेड फ्लैग है?