Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। इसके लेटेस्ट ट्रैक में देखने को मिल रहा है कि रोहित पोद्दार का किरदार निभा रहे एक्टर रोमित राज ने शो को अलविदा कह दिया है। दरअसल, शो में सिलेंडर फटता है, जिसकी वजह से रोहित की मौत हो जाती है और उसके साथ-साथ अरमान की असली मां शिवानी की भी डेथ हो जाती है। ऐसे में अब एक बार फिर लोगों को अरमान, रूही और अभीरा की स्टोरी देखने को मिल सकती है।
अब इसी बीच शो में अरमान का किरदार निभा रहे एक्टर रोहित पुरोहित और अभीरा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने रोमित राज को विदाई देते हुए इमोशनल पोस्ट किया है। साथ ही कुछ बेहतरीन तस्वीरें भी शेयर की हैं।
‘मेरे होठों पर किस किया’, अंजलि आनंद संग डांस टीचर ने बचपन में की थी घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द
शो में अरमान का किरदार निभा रहे एक्टर रोहित पुरोहित ने रोमित और अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो सेट पर ली गई हैं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जो खत्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं भाई। आपके होने के लिए धन्यवाद, आज की दुनिया में आप जैसे व्यक्ति से मिलना दुर्लभ है, आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, इतने वरिष्ठ (2 शो पुराने) होने के बाद भी इतना विनम्र इतना मधुर, कैसे भाई कैसे। रोमित आपके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है। हमारी सीक्रेट समझ, हमारी शरारतें, हमारा भाई कोड (कौनसी जगह छोड़ के बैठना है) और हमारी हंसी। रोहित/रोमित लव यू भाई।
रोमित को उनकी ऑनस्क्रीन भाभी अभीरा ने भी विदाई देते हुए पोस्ट किया है। समृद्धि ने सोशल मीडिया पर रोमित और ‘शिवानी’ के कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “इन दो खूबसूरत आत्माओं के साथ हमारे आखिरी सीन के लिए चोटिल, पस्त और भावुक, पूर्ण भावनाएं। रोमित, मैंने आपके साथ जो शरारत की थी, उसके बिल्कुल विपरीत.. आप वास्तव में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक एक ही व्यक्ति रहे।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि आपने अपनी पॉजिटिविटी, मुस्कुराहट और अच्छे काम को बनाए रखा। आपको अभिनय करते देखना बहुत आनंददायक है, आप बहुत रियल हैं, THU THU THU। आपके लिए बड़े अवसरों की कामना करती हूं। इतने संवेदनशील, समझदार, इतने कम समय में लेकिन हम इतने करीब आ गए, जिस तरह से आपने मुझे कुछ बार सांत्वना दी, मैं अभी भी इसके बारे में सोचकर भावुक हो जाती हूं, आप बहुत बहुत शुद्ध और प्यारे हैं। आप दोनों वरिष्ठों के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए आभारी हूं।
Panchayat 4: ‘फुलेरा आना वहां मोमेंट बनाएंगे’, शो के 5 साल पूरे होने पर सचिव जी ने किया Panchayat 4 का ऐलान