Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ चारु शादी बीच में छोड़ कर कही चली गई है, तो अभीर ने कियारा से शादी कर ली है, जिसे देख कर कोई हैरान रह गया है। वहीं, दूसरी तरफ अरमान की असली मां शिवानी की भी शो में एंट्री हो गई है। ऐसे में अरमान उन्हें अपने साथ पोद्दार हाउस में रखने की जिद करता है, लेकिन दादीसा और विद्या समेत किसी को भी ये बात रास नहीं आती।
ऐसे में रूही शिवानी को लेकर बात करती है, लेकिन रोहित उस पर भड़क जाता है। अब शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है इसे लेकर भी ‘रूही’ यानी गर्विता साधवानी ने बात की है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने शो को लेकर क्या कहा है।
Khatron Ke Khiladi 15: ‘बिग बॉस 18’ के बाद अब रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करता हुआ दिखाई देगा ये कंटेस्टेंट?
अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में बात करते हुए गर्विता बताती हैं कि विद्या, रूही और अभीरा की दुखती हुई नस पर हाथ रखती हैं। रूही को बहुत बुरा लगता है, क्योंकि वो शायद कही न कही अभीरा और रूही को उनके बेटे दक्ष का उदाहरण देती हैं। वो अभीरा से ये कहना चाह रही हैं कि तुमने भी तो दक्ष को कुछ महीने पाला और रूही को दिया तो तुम्हें कितना बुरा लगा था। तो बताओ अब मैं अरमान को इतने साल पाल के कैसे किसी को दे दूं। वहीं, अरमान चाहता ही नहीं है कि वो दोनों मां में से किसी एक को चुने, वो दोनों के साथ रहना चाहता है, लेकिन ये उन्हें मंजूर नहीं है।
ये ट्विस्ट शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाई देने वाला है। दरअसल, विद्या अपने बेटे अरमान से कहती हैं कि उसे शिवानी और उसमें से किसी एक को चुनना होगा और ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। विद्या कहती हैं कि अरमान का जो भी फैसला होगा वो परिवार को मंजूर होगा। इसके बाद वह अभीरा से कहती हैं कि वो सबसे ज्यादा तुम्हारी बात सुनता है। इसे समझाओ और बोलो की ये मुझे चुने। ये मेरा बेटा है।
इसके बाद विद्या, अभीरा से कहती हैं कि तुम मेरा दर्द समझो अभीरा, क्योंकि तुमने भी जिसे बेटा माना उसे खोया, तुमने दक्ष को खोया है अभीरा। तुम मेरी जगह अपने आप को रख के देखो, अगर दक्ष तुम्हारे साथ रहता, तुम्हें मां बुलाता, तुम्हारे साथ रहता, तो क्या तुम उसे रूही को लौटा देती। नहीं, वो अगर तुम्हारे साथ रूही को मां बोलता, तो तुम्हारा दिल रोता अभीरा।
CineGram: 13 की एक्ट्रेस, 30 के राजेश खन्ना, जब 9वीं क्लास की अनीता आडवाणी दे बैठी थीं दिल, बोलीं- ‘मुझे मिलने के लिए बुलाते थे…’