Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoilers: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय मदर ट्रैक देखने को मिल रहा है। एक तरफ अरमान को पालने वाली मां विद्या है और दूसरी तरफ उसे जन्म देने वाली मां शिवानी की भी शो में एंट्री हो गई है। ऐसे में अरमान इस समय अपनी दोनों मां के बीच फंस गया है। शिवानी को पोद्दार परिवार अपनाने के लिए तैयार नहीं है और अरमान चाहता है कि उसकी मां उसके साथ ही रहे, लेकिन विद्या उसे दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए कहती है। अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड में लोगों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। विद्या का सालों पुराना छुपा हुआ सच अब सबके सामने आने वाला है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि विद्या और दादीसा के कहने पर शिवानी घर छोड़ने को तैयार हो जाएगी। वहीं, आश्रम की कुछ महिलाएं शिवानी को लेने के लिए पोद्दार हाउस आएंगी। शिवानी पोद्दार हाउस से जा रही होती है कि अभीरा और अरमान उससे इस बारे में सवाल करते हैं, तो शिवानी कहती है कि वो हरिद्वार जा रही है। हालांकि, अरमान-अभीरा में से किसी को भी उसकी बातों पर विश्वास नहीं होगा।
TV Adda: ‘चलते रहना बहुत मुश्किल…’, सर्जरी के बाद जिम करने पहुंची हिना खान, पोस्ट शेयर कर दिखाई झलक
इसके बाद आश्रम की कुछ महिलाएं शिवानी को लेने पोद्दार हाउस आती हैं और अभीरा उनसे सवाल करती हैं कि वह किसके कहने पर यहां आई हैं और उन्हें कहां लेकर जा रही हैं। ऐसे में आश्रम की महिलाएं पोद्दार हाउस को सच बता देंगी कि विद्या ने उन्हें फोन करके यहां बुलाया। विद्या और कावेरी ने शिवानी को आश्रम में छुपा रखा था और इसके लिए वह आश्रम को पैसे भी भेजती थीं।
ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। वहीं, अरमान भी टूट जाता है और विद्या से सवाल करता है। अरमान के सवाल सुनने के बाद विद्या ये कबूल कर लेगी कि उसने जानबूझकर उसे उसकी मां से दूर रखा था। फिर कावेरी पोद्दार यानी दादीसा सच का खुलासा करेंगी कि ये सब उन्होंने किया है। उन्होंने ही शिवानी को सभी से दूर किया और फिर अपने बेटे की शादी विद्या से करवाई।
ये सब सच जानने के बाद अरमान पूरी तरह से बिखर जाएगा और पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेगा।
TV Adda: ‘आवाजें गूंजती थीं वहां’, ईशा सिंह को ‘बिग बॉस 18’ के घर में हुई एनर्जी महसूस, बोलीं- कोई वहां खड़ा है और…