world’s richest actress net worth rupees 66000 crore: दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स की बात होती है तो टूम क्रूज, शाहरुख खान, विल स्मिथ, जॉनी डेप जैसे नाम सबसे पहले आते हैं। इन सितारों के पास अकूत धन-दौलत है। लेकिन दुनिया की सबसे रईस एक्ट्रेस जैमी गर्ट्ज़ (Jami Gertz) की तुलना में इनकी दौलत काफी कम रह जाती है।
जैमी गर्ट्ज़ की नेट वर्थ 8 बिलियन डॉलर (करीब 66,000 करोड़ रुपये) है। और अपने करीबी प्रतिद्धन्दियों से धन-दौलत के मामले में वह कई गुना आगे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जैमी एक यूनिक नाम हैं।
चंदा मांग रहीं दिल्ली की CM आतिशी की धन-दौलत का खुलासा, लाखों की हैं मालकिन, असली नाम भी चला पता
बात करें गर्ट्ज़ की दौलत की तो उनकी नेटवर्थ इंडस्ट्री के उन दूसरे सितारों से करीब 15 गुना ज्यादा है तो इस वक्त सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। गर्ट्ज़ की नेटवर्थ, बॉलीवुड के सबसे रईस स्टार्स-शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार की कुल संपत्ति से ज्यादा है और इन सब अभिनेताओं की संपत्ति मिलाकर गर्ट्ज़ की मौजूदा नेटवर्थ की आधी से भी कम है।
1965 में शिकागो में जन्मी जैमी गर्ट्ज़ ने अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत 1980 के दशक में एक टैलेंट हंट के बाद की थी। उन्होंने 1981 में फिल्म Endless Love से डेब्यू किया। फिल्म Less Than Zero (1987) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के अपोजिट अहम किरदार निभाया। 1987 में आई कल्ट वैंपायर ड्रामा फिल्म The Lost Boys में भी उन्होंने एक्टिंग की। हॉलीवुड में सफल होने के बावजूद उनकी अकूत संपत्ति की वजह सिर्फ एक्टिंग करियर नहीं है।
8th Pay Commission का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, क्या कभी नहीं बनेगा नया वेतन आयोग?
1989 में गर्ट्ज़ ने अरबपति बिजनेस एग्जिक्युटिव और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Ares Management के को-फाउंडर टोनी रेसलर से शादी कर दी। यह फर्म 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट्स मैनेज करती है। इस कपल के साझा बिजनेस वेंचर्स ने उनकी अकूत संपत्ति बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है।
गर्ट्ज़ और रेसलर नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के अटलांटा हॉक्स और मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के मिल्वौकी ब्रूअर्स के सह-मालिक हैं। अलग-अलग इंडस्ट्रीज में में उनके विविध निवेशों ने गर्ट्ज़ को वेल्थ चार्ट के टॉप पर पहुंचा दिया है, जो कि अधिकतर दूसरे अभिनेताओं द्वारा पारंपरिक तरीकों से हासिल की गई उपलब्धि से कहीं ज्यादा है।
जैमी गर्ट्ज़ की असाधारण संपत्ति ही उन्हें मनोरंजन जगत में उनके साथियों से अलग करती है। अधिकतर अभिनेताओं के उलट, जो मुख्य रूप से फिल्मों से मिलने वाली फीस और विज्ञापन पर निर्भर हैं, गर्ट्ज़ की वित्तीय सफलता रणनीतिक निवेश और व्यावसायिक कौशल की ताकत को दिखाती है।
भले ही गर्ट्ज़ फिल्म प्रेमियों के बीच एक जाना-पहचाना नाम नहीं हों, लेकिन गर्ट्ज़ की कहानी सुर्खियों से परे पैसे बनाने की क्षमता के सबूत के रूप में काम करती है। हॉलीवुड अभिनेत्री से दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्री तक का उनका सफर, अवसरों का लाभ उठाने और आय स्रोतों में विविधता लाने के महत्व को दिखाती है।
जैमी गर्ट्ज़ के इस बड़े साम्राज्य ने ना केवल हॉलीवुड में अमीर होने की परिभाषा को बदल दिया है, बल्कि वित्तीय सशक्तिकरण और निवेश की रणनीतियों के बारे में बातचीत करने की राह भी आसान कर दी है। अपनी विशाल नेट वर्थ और अनोखी रणनीतियों के साथ जैमी गर्ट्ज़, दुनिया भर के इंडस्ट्री इनसाइडर्स और फैंस को प्रेरित कर रही हैं।