इस वक्त रोशन परिवार ‘द रोशन्स’ नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के जीवन के कई पहलुओं को दिखाया गया है। साल 2000 रोशन परिवार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसी साल ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई थी और रिलीज के कुछ दिन बाद ही राकेश रोशन पर हमला हुआ था। 14 जनवरी, 2000 को फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी और एक हफ्ते बाद राकेश रोशन पर मुंबई में दिन दहाड़े गोली चलाई गई थी। राकेश रोशन ने अब इसके पीछे का कारण बताया है, उनका कहना है कि वो चाहते थे ऋतिक रोशन उनके साथ काम करें।

राकेश रोशन को दो गोलियां लगी थी, लेकिन वो खुद अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज शुरू करवाया। उस गोली कांड का सीधा ताल्लुक अंडरवर्ल्ड से था। उन दिनों इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को धमकियों भरे कॉल आ रहे थे, क्योंकि राकेश रोशन उस वक्त इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे तो वो इससे कैसे बच सकते थे।

याद दिला दें कि ये ही वो वक्त था जब गुलशन कुमार को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा गया था। उन्हें पहले पैसों के लिए कॉल किए गए थे, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दिन दहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि अंडरवर्ल्ड के क्रिमिनल चाहते थे कि ऋतिक रोशन उनकी फिल्म में काम करें। मगर जब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया तो अंडरवर्ल्ड वालों ने राकेश रोशन पर हमला करवाया। सीनियर एक्टर ने कहा, “मैंने कभी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि ऋतिक उनके लिए फिल्म कर सकते हैं। मैं उन्हें यह कहकर टालता रहा कि ऋतिक के पास कोई डेट नहीं है, जो सच भी था। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दूसरे मेकर्स से डेट लेकर उन्हें दूं और मैंने ये करने से मना कर दिया।”

राकेश रोशन ने कहा कि उन्होंने ठान रखा था कि वो उनकी मांगों को पूरा नहीं करेंगे। उन्होंने याद किया कि उन दिनों आपराधिक तत्वों के कारण बहुत तनाव और डर बना हुआ था। “एक बार जब मैंने अपने बेटे की डेट्स कहीं और तय कर ली, तो कभी इससे मुकरता नहीं। मैंने कभी हार नहीं मानी। जिस तरह का तनाव और डर हममें से कुछ लोगों को सहना पड़ा, हम कुछ भी क्रिएटिव नहीं कर पाए।, फिल्म बनाना तो दूर की बात है।”

बता दें कि गोली कांड के बाद ऋतिक रोशन ने सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता था जो उनके पिता के साथ हुआ, उसके जिम्मेदार वो हैं और इसलिए वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। बता दें कि ‘कहो ना प्यार है’ ऋतिक रोशन के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म से जो स्टारडम उन्हें मिला, आजतक किसी स्टार को नहीं मिला। लोग उनके लुक्स के दिवाने हो गए थे। इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…