बदलते मौसम के साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखना काफी जरूरी होता है। हालांकि, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच खानपान से लेकर लाइफस्टाइल का ध्यान रखना संभव नहीं हो पाता है। जिसके चलते शरीर कई बीमारियों का शिकार हो जाता है। गर्मियों के मौसम में हेल्दी और एनर्जेटिक बने रहने के लिए अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर सीनियर कंसल्टेंट, जनरल सर्जरी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. साद अनवर ने बताया कि गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड और कूल रखना बहुत जरूरी है, ताकि लू, डिहाइड्रेशन, पेट की समस्याएं और कमजोरी से बचा जा सके। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बेल का शरबत, दही और सीजनल फ्रूट गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद है।
गर्मियों में बेल का शरबत पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। बेल का शरबत एक हाइड्रेटिंग ड्रिंक है, जो शरीर में पानी की कमी होने से बचाता है। रोज सुबह या दोपहर में 1 गिलास बेल का शरबत पीने से ये गर्मी में लू लगने, डिहाइड्रेशन और एसिडिटी से बचाता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत रहता है और कब्ज से राहत मिलती है। ये शरीर को ठंडक देता है और इम्यूनिटी बूस्ट करता है। बेल के शरबत में करक्यूमिन, फ्लेवोनोइड्स और टैनिन पाए जाते हैं, जो शरीर को कई फायदे पहुंचाते हैं। इसमें विटामिन A और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो सेहत के लिए लाभकारी होते हैं।
गर्मियों के मौसम में दही का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है। दही का सेवन करने पर डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है। दही का रायता, दही और चावल या सादा भी खा सकते हैं। दही प्रीबायोटिक और प्रोबायोटिक का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जिससे पेट ठंडा रहता है और डाइजेशन अच्छा रहता है। इसके अलावा दही खाने से स्किन और बालों को भी फायदा मिलता है।
हर मौसम के साथ कई प्रकार के फल भी बाजार में आते हैं। गर्मी में उन फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए, जो इस मौसम में ही मिलते हैं। गर्मियों में तरबूज, खरबूजा, आम, संतरा और लीची खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। ये फल हाइड्रेटेड रखते हैं और हीट स्ट्रोक से बचाते हैं। इनमें मौजूद विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करते हैं।
वहीं, जर्नल ऑफ अफेक्टिव डिसऑर्डर्स में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, खराब लाइफस्टाइल के कारण तनाव होता है और इससे मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।