Donald Trump Plan for Third Term: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद से एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। इसके बाद अब उन्होंने देश की पॉलिटिक्स में एक बड़े बदलाव का संकेत दिया है। यह वॉशिंगटन की राजनीति में हलचल मचाने वाला है। ट्रंप ने रविवार को कहा कि मैं अपने तीसरे कार्यकाल के लिए संविधान को बदलने के बारे में सोच रहा हूं।

एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति से जब उनके तीसरे कार्यकाल के पिछले इशारों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह मजाक नहीं कर रहे थे। इसके लिए कुछ तरीके भी हैं, जिससे यह किया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘बहुत से लोग चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं लेकिन मेरा मतलब है, मैं मूल रूप से उनसे कहता हूं कि हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है, आप जानते हैं, प्रशासन में यह बहुत शुरुआती दौर है।’

अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल दो बार तक ही सीमित है और यह चार साल के लिए होता है, चाहे वह लगातार हो या नहीं। किसी संवैधानिक संशोधन को पलटने के प्रस्ताव के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई मत व 50 अमेरिकी राज्यों में से तीन-चौथाई राज्यों की विधानसभाओं द्वारा समर्थन की जरूरत होती है।

मिनरल्स डील में तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप की जेलेंस्की को बड़ी चेतावनी

22वें संशोधन के पारित होने के बाद किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीसरा कार्यकाल पाने की कोशिश नहीं की है। पहले यह परंपरा नहीं होती थी। दो कार्यकाल के राष्ट्रपति पद की परंपरा साल 1796 से चली आ रही है, जब जॉर्ज वाशिंगटन ने दो कार्यकाल के बाद अपनी इच्छा से पद छोड़ दिया। इसके बाद एक नई मिसाल कायम हुई। इसका पालन 140 सालों से ज्यादा तक हुआ।

डेमोक्रेट्स ने ट्रंप की टिप्पणी को लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश बताया। डेमोक्रेट और प्रतिनिधि डैनियल गोल्डमैन ने कहा, ‘यह सरकार पर कब्जा करने और हमारे लोकतंत्र को खत्म करने के उनके इरादों को दिखाता है। अगर कांग्रेस के रिपब्लिकन संविधान में विश्वास करते हैं, तो वे तीसरे कार्यकाल के लिए ट्रंप की महत्वाकांक्षाओं का खुलकर विरोध करेंगे।’ ट्रंप का ईरान को अब तक का सबसे बड़ा अल्टीमेटम