Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच में जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा विस्फोटक रूप ले रहा है। अब तो ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका भी एक बड़ी भूमिका निभाता हुए दिख सकता है, उस स्थिति में रूस और चीन जैसे देशों का स्टैंड भी मायने रखने वाला है। इस बीच ईरान की एक मिसाइल की चर्चा भी काफी ज्यादा हो रही है, माना जा रहा है कि वो ईरान का ब्राह्मास्त्र है जिसके सहारे वो इजरायल को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

असल में ईरान ने पहली बार इजरायल के खिलाफ सेजल मिसाइल का इस्तेमाल किया है ईरान की सेवा तो दवा कर रही है इसी सेजल मिसाइल के दम पर मोसाद के कार्यालय वायुसेना के अड्डे और कई खुफिया केदो को निशाना बनाया गया है

इसी सेज्जिल मिसाइल की पांच खास बातों के बारे में जानते हैं-

खासियत नंबर 1: सेज्जिल मिसाइल ठोस ईंधन वाली मिसाइल है, यह सतह से सतह वार कर सकती है

खासियत नंबर 2: ईरान की इस लॉन्ग रेंज वाली मिसाइल की अनुमानित रेंज 2000 किलोमीटर है

खासियत नंबर 3: सेज्जिल मिसाइल की लंबाई 18 मीटर है और यह अपने साथ 700 किलोग्राम तक का विस्फोटक लेकर जा सकती है

खासियत नंबर 4: सेज्जिल मिसाइल के दूसरे वेरिएंट्स की दूरी 4000 किलोमीटर तक जा सकती है

खासियत नंबर 5: सेज्जिल मिसाइल दुश्मनों की एयर डिफेंस सिस्टम को आसानी से चकमा दे सकती है, इसको ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है

असल में इजरायल को यह खुफिया जानकारी मिल गई थी कि ईरान एक परमाणु बम बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है, उसकी आर्मी ने उसे इस बात के भी इनपुट दिए थे कि ईरान ने अलग-अलग वैज्ञानिकों को परमाणु बम बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। अब उस रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं था कि आखिर ईरान कौन सी स्टेज पर पहुंच चुका था, लेकिन खतरा बड़ा था और इसी वजह से इजरायल ने ईरान पर सबसे बड़ा अटैक किया।

इस भीषण युद्ध का भविष्य कैसा होगा?

ईरान को इस बात का एहसास है कि उसके पास लेटेस्ट जेनरेशन के फाइटर जेट नहीं हैं, अभी भी वो रूस के पुराने MIG-29 ही उड़ा रहा है। लेकिन यह बात भी सच है कि पूरे मिडल ईस्ट में ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइल का सबसे बड़ा जखीरा है।

ईरान के पास इस समय स्मॉल रेंज से लेकर लॉन्ग रेंज वाली कई मिसाइल मौजूद हैं। जानकार मानते हैं कि इन मिसाइल्स के दम पर ईरान अगले कुछ और हफ्तों तक इजरायल के सामने टिक सकता है और पूरी संभावना है कि नेतन्याहू के देश को भारी नुकसान भी पहुंचा जाए।

इस युद्ध में पहली बार ईरान ने Haj Qassem मिसाइल का इस्तेमाल भी किया है। बड़ी बात यह रही कि उस मिसाइल ने इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे दिया।

ये भी पढ़ें- LIVE: ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल