इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। इस हमले के बाद इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अहम बैठक बुलाई है। वहीं दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। विमान को दिल्ली वापस लाया जाएगा। फ्लाइट डाटा के मुताबिक डायवजन का यह फैसला तब लिया गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट जॉर्डन के एयर स्पेस से गुजर रही थी।

इज़रायली सेना ने पुष्टि की कि रविवार की सुबह कई प्रयासों के बावजूद उसका एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल को मार गिराने में विफल रहा। मामले की जांच चल रही है। इस हमले में आठ लोग घायल हुए हैं।

यमन के हूती विद्रोही गाजा पट्टी पर युद्ध और नाकाबंदी के विरोध में इजरायल के खिलाफ हमले कर रहे हैं। अब उन्होंने इजरायल के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने की जिम्मेदारी ली है। फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार गाजा पर 18 महीने से अधिक समय से चल रहे इजरायली हमलों में कम से कम 52,495 लोग मारे गए हैं, जिनमें 57 लोग 2 मार्च से पूरी तरह इजरायली घेराबंदी के कारण भूख से मर गए। एक टेलीविज़न बयान में हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने एयरलाइनों को चेतावनी दी कि बेन गुरियन हवाई अड्डा अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है।

द्रूज अल्पसंख्यकों की ‘हिफाजत’ के लिए इजरायल ने इस मुस्लिम मुल्क पर किए हमले, इस्लाम से निकले इस ग्रुप को क्यों ‘पसंद’ करते हैं नेतन्याहू?

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मीटिंग में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने एक्शन को लेकर चर्चा करेंगे। इससे पहले इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास हमले किए थे और द्रुज अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के लिए हमले किए गए थे।

इस हमले के कारण सेंट्रल इज़रायल के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा और कुछ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। हवाई अड्डे के सभी एंट्री गेट्स भी कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए जबकि घटनास्थल की ओर जाने वाली रेल यात्राएं रोक दी गईं। इज़राइली मीडिया के अनुसार, पूरे सेंट्रल इज़राइल में सायरन बजने लगे, जिससे कई लोग आश्रयों में चले गए।