इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने उन्हें गोल्डन पेजर गिफ्ट किया है। यह गोल्डन पेजर काफी खास है और उससे हिजबुल्लाह को बड़ी तकलीफ होगी।

दरअसल हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान इजरायल ने पेजर का इस्तेमाल किया था। इस खतरनाक ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने पेजर के जरिए कई आतंकियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी। इजरायल के पेजर ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के हजार से अधिक आतंकी घायल हुए थे।

पेजर डिवाइस का इस्तेमाल मैसेज सेंड करने और रिसीव करने के लिए किया जाता है। 1990 के दशक में फोन का युग आने से पहले पेजर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता था। इसका इस्तेमाल खासकर डॉक्टर, बिजनेसमैन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता था क्योंकि यह भरोसेमंद माना जाता था।

ट्रंप को इजरायली PM नेतन्याहू ने क्यों गिफ्ट किया गोल्डन पेजर? जानें क्या है बड़ा कारण

पेजर रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है। जब किसी को मैसेज भेजना होता है तो पेजर नेटवर्क उस मैसेज को सेंड करता है, जिसे पेजर डिवाइस रिसीव करता है। जब कोई संदेश आता है तो यह बीप या बाइब्रेट करता है। इसीलिए इसे बीपर और ब्लीपर भी कहा जाता है। इसमें किसी भी तरह के इंटरनेट और कॉलिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यह पहाड़ी इलाकों या दूर दराज के क्षेत्रों में ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

मोबाइल फोन के नेटवर्क वीक होने वाली जगहों पर भी पेजर काफी भरोसेमंद डिवाइस था। पेजर भी कोई एक तरह का नहीं होता है बल्कि यह भी तीन तरह का होता है। इसमें पहले आता है वन वे पेजर। वनवे पेजर में केवल मैसेज को रिसीव किया जा सकता है। दूसरे नंबर पर टू वे पेजर आता है। इसमें मैसेज रिसीव करने के साथ-साथ सेंड भी कर सकते हैं। फिर आखिरी वॉयस पेजर का नाम शामिल है। इसमें वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड किए जाते हैं।