पाकिस्तान के कराची में हाफिज सईद का करीबी अब्दुल रहमान मारा गया है। जानकारी के अनुसार दुकान पर कुछ खरीदारी करने के दौरान अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारा गया अब्दुल आतंकवादी हाफिज के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड जमा करने का काम किया गया था।

पाकिस्तान समेत दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियां हाफिज सईद की तलाश कर रही हैं। उसका करीबी रिश्तेदार अब्दुल रहमान की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई है। अब्दुल लश्कर के लिए कराची में फंड जमा करता था। जिसके बाद से पैसा हाफिज के पास पहुंचता था।

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार की रात अब्दुल रहमान घर से दुकान कुछ सामान खरीदने के लिए गया था इसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से लहूलुहान होने के बाद अब्दुल को हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने फैजल नदीम को गोलियों से भूना था।

ट्रंप की धमकी के बाद भी ईरान मिसाइल दागने को तैयार, न्यूक्लियर डील के प्रस्ताव को भी किया खारिज

आतंक को पनाह और बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से अपने ही जाल में फंसा हुआ है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में आतंकी हमले को अंजाम दे चुके आतंकी इन दिनों एक-एक कर ठिकाने लगाए जा रहे हैं। अब आतंकी हाफिज सईद के करीबी को ही निशाना बनाया गया है। जिस शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसे पूरे इलाके में न तो किसी ने देखा और न ही किसी ने पहचाना है।