Border Area Flood: भारत में मानसूनी बारिश का दौरा जारी है। वहीं बारिश के अलावा पड़ोसी देशों में नदियों का जलस्तर बढ़ना बाढ़ की वजह बन गया है। नेपाल-चीन सीमा पर भी नदियां उफान पर हैं और लहेंदेखोला नदी में आई भीषण बाढ़ ने बॉर्डर एरिया में तबाही मचाई है। इस बाढ़ के चलते 12 नेपाली और 6 चीनी नागरिक लापता है, जिनके बाढ़ में बहने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मंगलवार की सुबह नेपाल की सीमा पर तिब्बत से नेपाल की ओर बहने वाली लहेंदेखोला नदी में भीषण बाढ़ आ गई। इस बाढ़ की चपेट में आने के चलते पुल आर नदीं के आस-पास की गाड़ियां तक बह गईं। बाढ़ में पासंग और ल्हामू हाइवे के कई हिस्सों को भी बह गए, जिसके चलते रसुवागढ़ी तक वाहनों पहुंच नामुमकिन हो गई है, और ये सारे जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
आज की बड़ी खबरें | Weather Forecast LIVE Update
बाढ़ की स्थिति को लेकर रसुवागढ़ी के सहायक मुख्य जिलाधिकारी द्रुबा प्रसाद अधिकारी ने बताया कि बाढ़ की वजह से 3 पुलिस अधिकारी, 9 आम नेपाली नागरिक और 6 चीनी नागरिक लापता है। इन सभी की तलाश जारी है, लेकिन बारिश का मौसम एक समस्या बना हुआ है।
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से बाढ़ ने गोसाईंकुंडा ग्रामीण नगर पालिका-2 के अंतर्गत आने वाले हाईवे के स्याफ्रूबेसी-रासुवागढ़ी सेक्शन को ठप कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में भूस्खलन से लेकर सड़कों के धंसने तक की खबरें आई हैं। इसके चलते ही परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।
राजस्थान में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, सावन में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, जानिए Rain Update
नेपाल के सशस्त्र बल APF ने बताया है कि भोटेकोशी नदीं के बढ़ते पानी ने तिमरे में एक ईवी चार्जिंग स्टेशन समेत 8 इलेक्ट्रिक गाड़ियों और रसुवा कस्टम यार्ड के 9 कंटेनर्स भी बह गए। इतना ही नहीं, अधिकारियों ने यह भी बताया है कि बाढ़ की वजह से हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के बांध को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
इसके अलावा सहायक निरीक्षक रवींद्र दहल के नेतृत्व में सात विशेष रूप से लेकर 21 कर्मियों की एक एरजेंसी टीम को तैनात किया है, जो कि रेस्क्यू में जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने जनता से नदीं के किनारे न जाने की अपील की है।
‘…तो हम आपके साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे’, इस बार मोदी के ‘दोस्त’ के सामने ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट
फार्महाउस की दीवार फांदकर पालतू शेर ने महिला और बच्चों पर किया अटैक, मालिक ने नहीं की बचाने की कोशिश; देखें VIRAL VIDEO