Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का एक और बम फोड़ा है। ट्रंप ने बुधवार को देशों को नए टैरिफ पत्र जारी किए। जिनमें उन्हें 1 अगस्त, 2025 से पारस्परिक शुल्क लगाने की चेतावनी दी गई।

ट्रम्प द्वारा आज जारी किए गए टैरिफ के अनुसार, फिलीपींस (20%), ब्रुनेई (25%), मोल्डोवा (25%), अल्जीरिया (30%), लीबिया (30%), इराक (30%) टैक्स लगाया गया है।

इन 6 देशों में टैरिफ लागू करने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी।

सोमवार की घोषणा के बाद, जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका सहित 14 देशों को आधिकारिक पत्र भेजा गया, जिसमें 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक के भारी आयात शुल्कों की रूपरेखा दी गई। ट्रंप ने जापान (25 प्रतिशत), दक्षिण कोरिया (25 प्रतिशत), म्यांमार (40 प्रतिशत), लाओस (40 प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (30 प्रतिशत), कज़ाकिस्तान (25 प्रतिशत) और मलेशिया (25 प्रतिशत) के लिए शुल्कों को लागू करने का पत्र जारी किया था। ये पत्र ट्यूनीशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कंबोडिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया और थाईलैंड जैसे अन्य देशों के लिए भी थे, जिन पर शुल्क 25 प्रतिशत से 36 प्रतिशत के बीच था।

ट्रंप का ये एक्शन 14 देशों को पहले भेजे गए नोटिस के बाद हुआ है। ये नोटिस उन देशों को भेजे गए थे, जिन पर व्यापार घाटा बढ़ाने और अमेरिकी निर्यात में बाधा डालने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति के नए ऐलान के साथ उनके टैरिफ बढ़ाने के एजेंडे के तहत अब तक 20 देशों पर टैरिफ बम फोड़ा जा चुका है।

ट्रंप द्वारा अप्रैल में रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिका और उसके ट्रेड पार्टनर्स के बीच नए व्यापार समझौतों पर बातचीत शुरू हुई। बीते दिन कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा था कि एक लेटर का मतलब एक एग्रीमेंट होता है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि 1 अगस्त 2025 से सभी निर्धारित टैरिफ लागू होंगे।

ट्रंप ने तांबे पर लगाया 50% Tariff, फार्मा पर 200% तक पहुंच सकता है टैरिफ, इसका भारत पर कितना असर होगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दो टूक कहा था कि इस डेट में कोई बदलाव नहीं होगा। ब्रिक्स समूह, जिसमें भारत और चीन भी शामिल हैं। उन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया था कि ब्रिक्स का मकसद अमेरिका को नुकसान पहुंचाना और डॉलर को कमजोर करना है। ब्रिक्स देशों से आने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स में जो भी देश हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

ट्रंप ने पहले एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर अधिकांश टैरिफ की शुरुआत की तारीख को बुधवार से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया था। इन नए टैरिफ को ट्रंप की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत वो वैश्विक व्यापार समीकरण को अमेरिका के पक्ष में मोड़ना चाहते हैं। उनका मानना है कि कई देश अमेरिकी अर्थव्यवस्था का शोषण कर रहे हैं। आखिर क्यों ब्रिक्स को निशाना बना रहे राष्ट्रपति ट्रंप? पढ़ें…पूरी खबर।