US-Israel Gaza Plan: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर बड़ी बहस दुनिया भर में शुरू हो सकती है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अगर जरूरी हुआ तो अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी के इलाके में अपनी सैनिकों को तैनात करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा पट्टी पर अमेरिका का कब्जा होने की बात ‘लॉन्ग टर्म ओनरशिप पोजिशन’ है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से पूरे मिडिल ईस्ट के इलाके में बड़े पैमाने पर स्थिरता आएगी। ट्रंप ने कहा कि हम गाजा पट्टी पर अपना कब्जा करेंगे और वहां जितने भी खतरनाक बम और हथियार हैं, उन्हें खत्म करने की जिम्मेदारी भी हमारी होगी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, ‘उस जगह को समतल किया जाए और जो बिल्डिंग ध्वस्त हो चुकी हैं, उन्हें भी समतल किया जाए, वहां आर्थिक विकास हो जिससे उस इलाके में लोगों को नौकरियां और घर भी मिलें। वहां कुछ अलग किया जाना चाहिए।’
18 हजार भारतीयों पर लटकी डिपोर्टेशन की तलवार! भारत-अमेरिका के रिश्तों पर कितना असर डालेगा अवैध अप्रवासियों का मुद्दा?
इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि गाजा पट्टी में डेढ़ साल की लड़ाई के बाद इजरायल पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत है। उन्होंने कहा कि इजरायल के पास फिलिस्तीन के इलाके में तीन टारगेट हैं। इनमें हमास की सैन्य ताकत को खत्म करना, सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना और यह भी तय करना कि गाजा फिर कभी इजराइल के लिए खतरा न बने, शामिल है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य को सुरक्षित करने और इस इलाके में शांति लाने के लिए हमें यह काम पूरा करने हैं।
नेतन्याहू ने कहा कि लीक से हटकर सोचने की ट्रंप की इच्छा, हमें इन सभी टारगेट को हासिल करने में मदद करेगी।
अवैध अप्रवासी भारतीयों की वतन वापसी, अमेरिका से डिपोर्ट किए गए नागरिकों का जत्था आज पहुंचेगा भारत
बताना होगा कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच डेढ़ साल तक लंबी लड़ाई चली। पिछले महीने ही गाजा में हमास के साथ इजरायल ने युद्ध विराम का समझौता किया था जिससे इस आतंकी संगठन द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराया जा सके। पिछले दिनों दोनों ही ओर से एक-दूसरे के बंधकों को रिहा किया गया है।
गाजा में इजरायल और हमास के बीच चली लंबी लड़ाई में गाजा लगभग बर्बाद हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 लाख की आबादी वाली गाजा पट्टी में लगभग 90 प्रतिशत लोग विस्थापित हो चुके हैं और 46 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। हमाज और इजरायल के बीच समझौते के बाद वेस्ट एशिया में तनाव कम होने की उम्मीद है।
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि ध्वस्त हुई इमारतों में गाजा की 90% से अधिक हाउसिंग यूनिट हैं, जिनमें से 160,000 टूट गई हैं और 2,76,000 बड़े पैमाने पर या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इजरायल के सभी जिले जमींदोज हो गए हैं। खेती वाली जमीन पर जहां कभी ग्रीनहाउस हुआ करते थे, वे रेत और मलबे में तब्दील हो गए हैं।
क्लिक कर पढ़ें- पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा वाले बंगले पर किसने की फायरिंग?