Delhi Vidhan Sabha Chunav Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन बीजेपी के लिए खुशी लेकर आया है क्योंकि पार्टी की राज्य में बड़ी जीत होती दिख रही है। इस बीच पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता और सोशल मीडिया का पॉप्युलर चेहरा अवध ओझा बुरी तरह हार गए हैं। उन्हें BJP के दिग्गज नेता रविंद्र सिंह नेगी ने हराया है।

दरअसल, पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से जुड़ नहीं सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा। अवध ओझा को बीजेपी नेता रविंदर सिंह नेगी भारी वोटों के अंतर से हरा दिया है।

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

बताने के पटपड़गंज विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग सेंटर पर जारी मतगणना के दौरान जब अवध ओझा भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी से मिले तो दोनों के बीच काफी गर्म जोशी दिखे इस दौरान रविंद्र सिंह नेगी ने अवधवा को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया।

हार कर भी फायदे में रहेगी कांग्रेस? जानें दिल्ली में AAP की पराजय के क्या हैं मायने

बता दें कि अवध ओझा ने दो दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी ज्‍वाइन किया अवध ओझा के पार्टी में आने के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह दिल्‍ली का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आप ने उन्‍हें इस चुनाव में पड़पड़गंज विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार भी बनाया, लेकिन अवध ओझा बुरी तरह हारे हैं।

बता दें कि अवध ओझा मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं। अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है, लेकिन यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों के बीच वह ओझा सर के नाम से ही जाने जाते हैं। ओझा सर पिछले 22 सालों से युवाओं को यूपीएससी समेत अन्‍य सिविल सविर्सेज की परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।