Delhi Vidhan Sabha Election Result: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को जितनी अप्रत्याशित हार मिली है, उतनी ही अप्रत्याशित यह बीजेपी के लिए जीत भी है। 27 सालों बाद राजधानी में कमल खिला है वो भी प्रचंड अंदाज में। इस चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को दो तिहाई बहुमत दिया है। अब क्योंकि जीत की ग्रैविटी इतनी ज्यादा रही, उसी वजह से विरोधियों के होश उड़ चुके हैं। कांग्रेस का दफ्तर खाली पड़ा है, आम आदमी पार्टी के कार्यालय में मायूसी के बादल हैं और एक अजीब सा सन्नाटा हावी दिखाई पड़ता है।
इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट ने कई तस्वीरें क्लिक की हैं, ये तस्वीरें कांग्रेस दफ्तर की हैं, ये तस्वीरें आम आदमी पार्टी के ऑफिस की हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों ही दफ्तर में एक चीज समान दिखी, कार्यकर्ता नदारद थे, सीटें खाली पड़ी थीं और मायूसी साफ महसूस की जा सकती थी।
वैसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दफ्तरों का हाल तो बेहाल दिखा, लेकिन बीजेपी के दिल्ली दफ्तर का जश्न भी देखने लायक था। आतिशबाजी से लेकर रंगोली तक, होली के गुलाल से लेकर मिठाइयों के स्वाद तक, हर तस्वीर खुशी की एक अलग कहानी बयां कर रही थी। पीएम मोदी का भी जिस तरह से प्रचंड जनादेश के बाद स्वागत हुआ, उसकी तस्वीरें भी वायरल हो गईं।
वैसे पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने जो स्पीच दी है, उसने भी इस चुनावी माहौल को और सियासी कर दिया है। पीएम ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। दिल्ली चुनाव की हर खबर के लिए यहां क्लिक करें