Aparajita Plant at Home: बारिश का मौसम पौधों को लगाने के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है। दरअसल, इस मौसम में पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और ये आसानी से लग भी जाते हैं। ऐसे में आप अपराजिता के पौधों को भी आसानी से लगा सकते हैं। इसको लगाने के कुछ ही दिनों के बाद फूल खिलने लगते हैं। नीले और सफेद रंग के सुंदर फूलों वाली अपराजिता की चाय भी बनाई जाती है।

अपराजिता के पौधे को आप गमले में भी लगा सकते हैं। हालांकि, इसको थोड़ी केयर की भी जरूरत होती है। इसको अगर आप गमले में लगा रहे हैं, तो समय-समय पर पौधे को धूप में रखें। इसको लगाने के लिए मिट्टी को भुरभुरी और जलनिकासी वाली रखें। आप मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट और रेत को मिलाकर एक बेहतरीन मिक्स तैयार कर सकते हैं। आप इसमें पौधे की रोपाई कर सकते हैं। इससे इसकी जड़ें मजबूत बनेंगी और फूल भी अधिक खिलेंगे।

अपराजिता एक बेलदार पौधा है। ऐसे में इसको सही दिशा में बढ़ने के लिए सहारा की जरूरत होती है। आप किसी लकड़ी या फिर जाली से इसको सहारा दे सकते हैं। आप इसकी सूखी और मरी हुई पत्तियों को समय-समय पर छांटते रहें। इससे फूल अधिक आएंगे। समय-समय पर पौधों की छंटाई करने पर इसमें फैलाव आता है।

डेली रूटीन में शामिल करें बाबा रामदेव के बताए ये 5 प्राणायाम, आलस के साथ कमजोरी भी होगी दूर!

बारिश के मौसम में कई बार अधिक पानी के कारण पौधे को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर आप गमले में पौधे को लगाएं हैं, तो जल निकासी का अधिक ध्यान रखें। आप समय-समय पर इसमें वर्मी कंपोस्ट से बनी जैविक खाद भी डालें। इससे फूलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। कीटों को पौधों से भगाने के लिए आप समय-समय पर नीम ऑयल स्प्रे भी कर सकते हैं।

सावन के पहले सोमवार से लेकर हरियाली तीज तक… इन टॉप ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन से अपने हाथों को दें स्टाइलिश लुक