Aparajita Plant Care Tips in Hindi: घरों और बालकनी की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई लोग अपराजिता (Clitoria ternatea) का पौधा लगाते हैं। यह पौधा पूरे साल नीले या सफेद सुंदर-सुंदर फूलों से लदा रहता है, जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है। हालांकि, गर्मी के मौसम में कई बार इसके पौधों से फूल आना बंद हो जाता है।

कई बार अपराजिता का पौधा तेज धूप के कारण बेजान हो जाता है। ऐसे में आप इसको आसानी से हरा-भरा कर सकते हैं। आप कुछ घरेलू उपाय से भी इसकी देखरेख कर सकते हैं, जिससे इसके पौधे में फूल आने लगेंगे। इस लेख में हम आपको कुछ आसान और देसी उपाय बताएंगे, जिसको आप मिट्टी में मिला सकते हैं।

अपराजिता के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आप इसकी मिट्टी में केले के छिलके से बना पाउडर को डाल सकते हैं। दरअसल, इसमें पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे पौधा न सिर्फ हरा-भरा होता है, बल्कि इसको डालने से फूल भी खिलने लगते हैं। आप इसे घर पर भी आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलके को धूप में सुखा लें और पीसकर पाउडर बना लें। आप इसको हर 15 दिन में मिट्टी में मिला सकते हैं।

आप इसमें गोबर की खाद या फिर वर्मी कम्पोस्ट भी मिला सकते हैं। इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं, जिससे इसकी पत्तियां हरी-भरी बनी रहती हैं और फूल भी अधिक खिलते हैं। गोबर की सड़ी हुई खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालने से पौधे की मिट्टी उपजाऊ बनती है।

आप अपराजिता के पौधे में लकड़ी की खाद भी मिला सकते हैं। दरअसल, लकड़ी की राख नैचुरलपोटाश का काम करतीहै। इसेडालने से मिट्टी उपजाऊ होती है, जिससे फूल तेजी से खिलते हैं।