Bada Mangal 2025 (बड़ा मंगल 2025 रंगोली डिजाइन फोटो): श्रीराम भक्त हनुमान बेहद ही दयालु हैं। उनकी शरण में जो भी भक्त सच्चे मन से जाता है वो उसकी सारी विपदाएं हर लेते हैं। हिंदू कैलेंडर के तीसरे महीने ज्येष्ठ को हनुमान जी की पूजा खासतौर पर की जाती है। क्योंकि इस महीने पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल (budhwa mangal) के नाम से जाना जाता है। ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस साल का पहला बड़ा मंगल 13 मई को है। आज सुबह से हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप बड़ा मंगल पर मंदिर परिसर में रंगोली बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए रंगों से लेकर फूलों तक की रंगोली डिजाइन की फोटोज लेकर आए हैं।
बड़ा मंगल पर आप फूलों से इस तरह की रंगोली बना सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग आकृति में हनुमान जी की छवि उकेर सकते हैं। ये देखने में बेहद यूनिक लगेगी।
बड़ा मंगल पर बनाने के लिए अगर कोई सिंपल लेकिन सुंदर रंगोली डिजाइन सर्च कर रहे हैं तो इस तरह की रंगोली बनाएं। इसमें मनमुताबिक रंगों का प्रयोग करें। बीच में बड़ा सा जय हनुमान लिखें।
मंदिर परिसर में बनाने के लिए ये डिजाइन भी परफेक्ट रहेगा। इसमें हनुमान जी हाथ में गदा लिए हुए आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं। किनारे लाइन या फिर फूल-पत्ती की डिजाइन बना सकती हैं।
बड़ा मंगल पर इस तरह के डिजाइन भी आप बना सकते हैं। इसमें एक में हाथों में पर्वत लेकर हनुमान जी दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे में उनके विकट रूप को दर्शाया गया है।