Eid Namaz Time, Happy Eid Mubarak 2025 Wishes, Images, Messages In Hindi: ईद का त्योहार कल यानी 31 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने के आखिरी दिन चांद का दीदार किया जाता है और अगले दिन यानी इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ईद को सेलिब्रेट किया जाता है। इसको ‘ईद-उल-फितर’ या ‘रमजान ईद’ के नाम से भी जाना जाता है।
चांद का दीदार होने के बाद पूरे देश में ईद को सेलिब्रेट किया जाएगा। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन लोग अपनों को खास संदेश से भी ईद-उल-फितर की बधाई भेजते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतर बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने करीबी को भेज कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Eid Mubarak Wishes Shayari, Messages in Hindi: ईद-उल-फितर पर अपनों को यहां से भेजें बेहतरीन बधाई संदेश
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना,ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे,कोई हमारी तरह कहे तो बताना।।ईद मुबारक
ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने,
कि हर रोज़,
ईद-ए-मुबारक, कहता फिरे,
ईद-ए-मुबारक
-इदरीस बाबर
तुम बिन चांद न देख सका टूट गई उम्मीद,
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएं ईद।
बेकल उत्साही
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्योहार मुबारक।
ईद का त्योहार…
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार।
ईद मुबारक!
तुम्हें मुबारक हो ईद…
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक
ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे,
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा ये ईद का दिन है,
कोई दुश्मन नहीं होता,
ईद 2025 मुबारक!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2025
ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए
– अब्दुल सलाम
जिदंगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हों,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
ईद मुबारक 2025
ईद आई तुम न आए,
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है,
एक दूसरे के दीदार का।
ईद मुबारक 2025
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!
हमको, तुमको
सब को अपनी
मीठी-मीठी
ईद-मुबारक।
खुदा की रहमत का साया हो,
दुआओं ने आपके दिल को छू लिया हो,
रमजान की तरह पाक हो जिंदगी,
ईद का हर लम्हा खुशहाल हो।
ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक़,चांद को चांदनी मुबारक़,फलक को सितारे मुबारक़,सितारों को बुलंदी मुबारक़,और आपको ईद मुबारक़!
Happy Eid Ul-Fitr 2025
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुख और गम न हो,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,आमीन कहने से पहले हीआपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।-ईद मुबारक
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे,
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह!
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो और कहियो कि कोई याद किया करता है-त्रिपुरारि
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद मुबारक।
ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने, कि हर रोज इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक
-इदरीस बाबर
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक।
ईद का त्योहार…
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार।
ईद मुबारक!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
इस्लामिक कैलेंडर के 10वें शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद-उल-फितर (Eid Ul Fitr 2025)मनाया जाता है।