flax seeds with curd: अलसी के बीजों में चेहरे को स्क्रब करने का दम है। ये बीज स्किन की कई समस्याओं को हल है। अलसी के बीजों का जेल कंपाउंड आपकी स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है और फिर स्किन को नरिश करता है। इसके अलावा इन बीजों में चेहरे को स्क्रब करने और फिर पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। लेकिन कैसे, क्या है इसके इस्तेमाल का तरीका। आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से पर उससे पहले जान लेते हैं फ्लैक्स सीड्स और दही के इस्तेमाल का तरीका।

दही और अलसी के बीजों से आप आसानी से अपनी त्वचा को स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि-अलसी के बीजों को भिगोकर रख दें।-फिर कुछ देर बार इसमें थोड़ा सा दही मिला लें।-सबको मिलाने के बाद एक गाढ़ा सा पेस्ट जैसा टेक्सचर दें।-इसे चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर सूखने दें और फिर गीले कपड़े से अपना चेहरा साफ कर लें।

दही और अलसी के बीजों से बना ये लेप एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है। ये त्वचा में जमा गंदगी और ऑयल को साफ करने और फिर स्किन पोर्स को खोलने में मददगार है। इससे त्वचा अंदर से साफ हो जाती है और एक्ने जैसी समस्याओं का शिकार नहीं होती

त्वचा को मुलायम बनाने दही और अलसी के बीजों का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। ये दोनों मिलकर स्किन को हाइड्रेट करते हैं और फिर त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये स्किन को मॉइस्चराइज करने में मददगार है।

अलसी के बीजों को आप दही में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही पिग्मेंटेशन को कम करने के साथ त्वचा से टैनिंग की सफाई में मददगार है। तो इन तमाम समस्याओं में आप अलसी के बीज और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं घर पर दाल की नमकीन कैसे बनाएं? शेफ से जान लें आसान रेसिपी