Cleaning ceiling fan hack: गर्मियां आते ही पंखे-कूलर चलने शुरू हो गए हैं। कई बार धूल या चिकनाई जमने की वजह से ये बहुत ज्यादा गंदे और चिपचिपे नजर आने लगते हैं। अगर इनकी क्लिनिंग टाइम टू टाइम होती रहे तो ये देखने में बिल्कुल नए नजर आते हैं। लेकिन कई बार इन्हें क्लीन करना मुश्किल टास्क होता है। पंखे के ब्लेड काले पड़ने पर उन्हें चमकाने के लिए बहुत मेहनत लगती है। लेकिन यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में ही बड़ी आसानी से पुराने से पुराने पंखों से धूल और चिकनाई को हटा पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

सबसे पहले पंखे को साफ करने के लिए क्लीनिंग डस्टर का इस्तेमाल करें। इससे आपको कुर्सी या टेबल पर चढ़कर डस्टिंग करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही गंदगी हटाने में मदद मिलेगी। इसके लिए सबसे पहले बाल्टी में पानी, विनेगर और डिटर्जेट मिलाकर घोल तैयार करें। इसमें डस्टर को भिगाकर निचोड़कर पंखे को साफ करें।

घर पर लगे पंखों को साफ करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए सिरके में डिटर्जेंट मिक्स करें। इसे पंखे पर लगाएं और स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। कुछ देर इसे पंखे पर लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से साफ कर लें।

पंखे को बिल्कुल नए जैसा चमकाने के लिए आप नींबू और डिटर्जेंट का यूज भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी को गर्म करना है। इसके बाद इसमें नींबू और डिटर्जेंट मिलाएं। पंखे को इससे साफ करें। थोड़ी देर बाद कपड़े को पानी में भिगाकर साफ कर लें।