वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) चल रहा है। प्यार के इस हफ्ते की शुरुआत रोज़ डे के साथ होती है, जिसमें प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब के फूल भेंट करते हैं। अब, अगर Rose Day पर आपको भी पार्टनर से गुलाब के फूल मिले हैं लेकिन आपको इनके मुरझाने का डर सता रहा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
दरअसल, पेड़ से अलग होने पर फूल जल्दी मुरझा जाते हैं, ऐसे में यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने प्यार के इस तोहफे को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं। यानी इन टिप्स को फॉलो कर आप गुलाब को बिना मुरझाए लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे-
गुलाब को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए सबसे पहले इसके तने को अच्छी तरह काटें। दरअसल, जब भी गुलाब को पानी में रखना हो, तो उसका तना तिरछा (45 डिग्री के कोण पर) होना चाहिए। इससे फूल को अधिक मात्रा में पानी अवशोषित करने में मदद मिलती है, जिससे ये अधिक समय तक ताजा बना रहता है।
पानी में डालने से पहले गुलाब से पत्तियां अलग कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में डूबी हुई पत्तियां जल्दी सड़ने लगती हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं और फूल जल्दी मुरझा जाता है। ऐसे में पत्तों को अलग कर ही फूल को पानी में डालें।
गुलाब को हमेशा साफ और हल्के गुनगुने पानी में रखें। गुनगुना पानी तनों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। हालांकि, ध्यान रहे कि आप हर दिन पानी को बदलें, ताकि पानी में बैक्टीरिया न पनपें और गुलाब ज्यादा समय तक ताजा बना रहे।
चीनी और सिरका गुलाब को लंबे समय तक फ्रेश रखकर मुरझाने से बचा सकते हैं। इसके लिए पानी में 1 चम्मच चीनी और 2-3 बूंद सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें। चीनी फूल को पोषण देती है और सिरका पानी में बैक्टीरिया बनने से रोकता है, जिससे भी फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं।
गुलाब को ताजा बनाए रखने के लिए आप बाजार में मिलने वाले फ्लावर प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये गुलाब को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है और उसकी उम्र बढ़ाता है।
इन सब से अलग गुलाब को सीधे धूप में रखने से बचें। धूप में फूल जल्दी मुरझा सकते हैं। इन्हें ठंडी जगह पर रखें लेकिन एयर कंडीशनर या पंखे की सीधी हवा से भी बचाएं। रात में आप गुलाब को किसी पेपर में लपेटकर फ्रिज में रख सकते हैं, इससे इनकी ताजगी बनी रहेगी।
इन सब से अलग गुलाब के फूलों पर हल्की नमी बनाए रखने के लिए आप समय-समय पर स्प्रे बॉटल से पानी छिड़क सकते हैं। ऐसा करने से भी गुलाब की पंखुड़ियां जल्दी नहीं सूखती हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Delhi NCR में प्रपोज करने के लिए बेस्ट हैं ये जगह, Valentine’s Day के लिए अभी से बना लें प्लान