गालों पर गुलाबी ब्लश हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। यही वजह है कि ब्लश कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। हालांकि, बाजार में ब्लश बेहद महंगे दामों पर मिलते हैं। इसके अलावा इन्हें बनाने में कई ऐसे कैमिकल या प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो हर किसी की स्किन को सूट नहीं करते हैं।
कैमिकल वाले ब्लश का लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर स्किन को नुकसान पहुंच सकता है, इससे एक्ने, पिपंल या स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में यहां हम आपको घर पर ही नेचुरल तरीके से ब्लश बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
अगर आपको भी गालों पर बल्श लगाना पसंद हैं, तो आप केवल 2 चीजों की मदद से घर पर ही बड़ी आसानी से नेचुरल ब्लश बना सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को केमिकल्स से भी बचाव मिलेगा और आप हर दिन नेचुरल ग्लो पा सकेंगी। अधिक कमाल की बात यह है कि इसे बनाने में आपको केवल 5 से 10 मिनट का समय लगने वाला है।
ब्लश बनाने के लिए आपको चुकंदर (Beetroot) और एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) की जरूरत होगी।
इस DIY ब्लश को बनाने के लिए एक छोटा चुकंदर लें और इसे सुखाकर पाउडर बना लें, आप चाहें तो पहले से तैयार चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब, एक चम्मच चुकंदर पाउडर में करीब 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। मिलाने पर मिक्सचर हल्का गाढ़ा होने लगेगा, जिसे आप आसानी से अपने गालों पर ब्लश की तरह अप्लाई कर सकती हैं। इस तरह बस 5 मिनट में आपका नेचुरल ब्लश तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो इसे अधिक मात्रा में बनाकर स्टोर कर भी रख सकती हैं। इस होममेड ब्लश को लगाने से आपकी त्वचा में गुलाबी निखार आएगा, साथ ही ये पूरे दिन टिका भी रहेगा।
बता दें कि चुकंदर स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जबकि एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखता है। ऐसे में आप केमिकल बेस्ड मेकअप से परहेज कर इस नेचुरल ब्लश से खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- ऑफिस में पहनें इन कलर कॉम्बिनेशन के कपड़े, प्रोफेशनल के साथ-साथ दिखेंगी सबसे स्टाइलिश