शादी का सीजन जारी है। वहीं, ज्यादातर भारतीय लोग शादी में एथनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। खासकर लड़कियां शादी के फंक्शन में साड़ी या लहंगा पहनती हैं। अब, अगर आप भी जल्द ही किसी शादी की हिस्सा बनने वाली हैं और इसके लिए आपने साड़ी तो चुन ली है, लेकिन साड़ी पर ब्लाउज कैसा सिलवाया जाए, इस बात को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपके लिए कुछ बेहद स्टालिश और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन की तस्वीरें लेकर आए हैं। आप इन तस्वीरों को देखकर इनमें से किसी एक को चुनकर अपने आउटफिट के लिए ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बेहद हटकर दिखने वाले हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

को-ऑर्ड सेट ब्लाउज डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। ये दिखने में भी बेहद हटकर और स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन से इंस्पिरेशन लेकर अपने लिए इस तरह का को-ऑर्ड सेट ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। इस तरह का ब्‍लाउज डिजाइन पहली ही नजर में हर किसी को खूब पसंद आएगा।

ये तस्वीरें एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। वहीं, जैसा कि फोटो मे देखा जा सकता है, आलिया भट्ट के ब्लाउज ने सिंपल सी साड़ी को भी बेहद यूनिक दिखाने का काम किया है। ऐसे में अगर आपकी साड़ी भी प्लेन और सिंपल है, तो उसके साथ आप इस तरह का पर्ल या शैल वाला डीप वी नेक ब्रालेट ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।

इस तरह का डीप नेक पान गला ब्लाउज डिजाइन खासकर दुबली लड़कियों पर खूब जचता है। ये ब्लाउज डिजाइन भी सिंपल सी साड़ी को यूनिक और फैशनेबल दिखाने का काम करता है। ऐसे में आप इस तरह का ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती हैं।

स्वीटहार्ट नैक ब्लाउज हमेशा से फैशन का हिस्सा रहा है। वहीं, आप स्वीटहार्ट नैक ब्लाउज को भी एक ट्विस्ट के साथ तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आप कोमल पांडे से इंस्पिरेशन लेकर ब्लाउज में स्लिट लगवा सकती हैं, साथ ही आप चाहें तो इस ब्लाउज के साथ केप भी कैरी कर सकती हैं।

अगर आप हैवी साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी करने वाली हैं, तो तारा सुतारिया की तरह इस तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपके लुक में और चार चांद लगाने का काम करने वाला है।

वहीं, अगर आपको हॉल्टर नेक पसंद है, तो आप एक्ट्रेस रवीना टंडन की तरह इस तरह का ब्लाउज तैयार करा सकती हैं। ये ब्लाउज साड़ी और लहंगा, दोनों के साथ ही खूब जचने वाला है। साथ ही इसे पहनकर आप बेहद स्टाइलिश भी दिखने वाली हैं।

इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या है हेल्दी Relationship की पहचान? बेहतर रिश्तों के लिए बड़े काम के हैं ये टिप्स