Promise Day Date, Importance: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है। इस हफ्ते का हर दिन प्रेम और रिश्तों को मजबूत करने के लिए समर्पित होता है। आज 10 फरवरी को टेडी डे के बाद अब, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day Date) मनाया जाएगा, जो भी इस लव वीक का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन प्रेमी जोड़े, दोस्त, और करीबी लोग एक-दूसरे से वादे करते हैं, जो उनके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर प्रॉमिस डे क्यों मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं-
गौरतलब है कि प्यार, दोस्ती या किसी भी रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर टिकी होती है। वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी प्रॉमिस डे इसी भरोसे को और मजबूत करने के लिए होता है।
इस दिन लोग एक-दूसरे से रिश्ते में इमानदारी, वफादारी और हमेशा साथ निभाने के वादे करते हैं। ध्यान रहे कि ये वादे केवल प्रेमी-प्रेमिकाओं तक ही सीमित नहीं होते, बल्कि दोस्त, पति-पत्नी, परिवार के सदस्य और अन्य करीबी लोग भी एक-दूसरे से ऐसे वादे करते हैं जो उनके रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं।
पहली बार प्रॉमिस डे कब और क्यों मनाया गया था, इस बता का कोई सटीक ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है लेकिन यह वैलेंटाइन वीक के अन्य दिनों की तरह पश्चिमी देशों से प्रेरित माना जाता है। प्रॉमिस डे से जुड़ी एक कहानी के अनुसार, 1816 में राजकुमारी चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज करके अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के कुछ वादे किए थे। धीरे-धीरे ये परंपरा वैलेंटाइन वीक के दौरान एक खास दिन के रूप में विकसित हुई और इसे ‘प्रॉमिस डे’ नाम दे दिया गया।
अब, वैसे तो हर किसी का रिश्ता अपना पार्टनर के साथ अलग होता है लेकिन कुछ वादे ऐसे होते हैं जो आमतौर पर हर रिश्ते में मायने रखते हैं। जैसे-
रिश्ते में ईमानदारी सबसे जरूरी होती है। ऐसे में इस प्रोमिस डे अपने पार्टनर से वादा करें कि आप उनके साथ हमेशा ईमानदार रहेंगे और उनसे अपने दिल की हर बात पूरी सच्चाई के साथ बताएंगे।
अपने लव वन से प्रोमिस करें कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, आप हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे, हर सुख-दुख में उनका साथ देंगे।
अपने पार्टनर से प्रोमिस करें कि आप उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे और हर स्थिति में उन्हें समझने की कोशिश कर उन्हें पूरा सम्मान देंगे।
अपने प्यार से वादा करें कि आप कभी भी उनके विश्वास को नहीं तोड़ेंगे और हमेशा वफादार रहेंगे।
इन सब से अलग प्रोमिस करें कि आप उन्हें हमेशा खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Teddy Day 2025 Date, Importance: क्यों मनाया जाता है टेडी डे, Teddy Bear कैसे बना लव सिंबल? यहां जानें दिलचस्प इतिहास