International Nurses Day 2025 : भारत ही समूचे देश में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्स न केवल डॉक्टर के साथ खड़े होकर मरीजों का उपचार करती हैं। बल्कि सेवाभाव से समर्पित होकर हमेशा मरीज का मनोबल बढ़ाती हैं। किसी मरीज को ठीक करने में जितना योगदान किसी डॉक्टर का होता है उतना ही सिस्टर दीदी का भी होता है। लेकिन क्या आपको पता है 12 मई को ही क्यों अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (nursing day) मनाया जाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
नर्स डे मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। 12 मई को नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनकी स्मृति में हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद दे लैंप के नाम से भी जाना जाता है।नर्सों के सम्मान के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का साल 1974 में मनाया गया था।
हर साल इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सस यानी ICN अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की एक थीम चुनता है। इस साल 2025 में नर्स दिवस की थीम है नर्स: नेतृत्व करने के लिए एक आवाज – गुणवत्ता प्रदान करना, समानता सुनिश्चित करना (Nurses: A Voice to Lead – Delivering Quality, Securing Equity)।