Aaj Ka Mausam 5th March: दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदल चुका है, सर्द हवाओं की वजह से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। इस समय पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है, बात चाहे जम्मू कश्मीर की हो, उत्तराखंड की हो या फिर हिमाचल प्रदेश की, पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है। अब पहाड़ों की ठंड मैदानी इलाकों पर भी अपना असर दिखा रही है।
पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। जिन लोगों ने गर्मी के कपड़े निकाल लिए थे, अब फिर मोटे कपड़े पहनने को मजबूर हैं। असल में कुछ दिन पहले तक अचानक से तापमान में भारी इजाफा देखने को मिला था, कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटे थे, कहा गया कि फरवरी और अब मार्च सबसे गर्म साबित हो रहा है। लेकिन अचानक हुई बर्फबारी ने मौसम का वो वाला मिजाज पूरी तरह बदल दिया।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई थीं, हवा की गति 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रही। कहां जा रहा है कि 7 मार्च तक ऐसे ही सर्द हवाएं चलने वाली हैं, वही आज बुधवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
मौसम विभाग तो यहां तक कह रहा है कि 9 और 10 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। बारिश की संभावना भी जता दी गई है। इसके अलावा बिहार में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है, यह मिजाज किसानों के लिए बड़ी आफत ला सकता है। असल में 8 मार्च को बिहार में तेज आंधी की संभावना जताई गई है, इसके अलावा हवा की रफ्तार भी बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है।