आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: झारखंड के साहिबगंज में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों की टक्कर में लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में सीआईएसएफ के चार जवानों के घायल होने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, फरक्खा के लालमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी लालमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी है। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में अभियान जारी है। पिछले आठ दिनों में संबंधित क्षेत्र में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों से यह तीसरी बार आमना-सामना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर रात में घेराबंदी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकवादी भाग न सकें। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com

वहीं, तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 41 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रिटेल प्राइस आज से 1762 रुपये होगा। 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग, GST, इनकम टैक्स, डिजिटल पेमेंट और अन्य सेक्टर्स में नए नियम लागू होंगे। NPCI आज से उन UPI अकाउंट्स के ट्रांजैक्शन बंद कर देगा जो लंबे समय से इनएक्टिव हैं। पिछले 12 महीनों से इस्तेमाल न किए गए UPI ID को डिसेबल कर दिया जाएगा। आज से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट रूप से लागू होगा। अगर आप पुराने टैक्स रिजीम के तहत 80C जैसे डिडक्शन का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसका विकल्प अलग से चुनना होगा। FD, RD, और अन्य सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज पर TDS की छूट सीमा बढ़ा दी गई है। SBI, HDFC, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, और IDBI जैसे बैंकों ने अपनी FD और स्पेशल FD की ब्याज दरों में संशोधन किया है। 1 अप्रैल से, अगर आपके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो बैंक आपसे पेनल्टी वसूल सकता है। अलग-अलग बैंकों की मिनिमम बैलेंस की सीमा अलग हो सकती है। नए फाइनेंशियल ईयर में GST नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

तृणमूल कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कुछ मुद्दों को लेकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस की सूचना दी। इसी दौरान सपा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य कुछ मुद्दे को लेकर नारेबाजी करने लगे। कुछ सपा सदस्यों के हाथों में तख्तियां भी थीं। अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों से तख्ती और पोस्टर नहीं दिखाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘अगर आप तख्ती लेकर आएंगे तो सदन नहीं चलेगा। मैं शून्यकाल में आपको सभी मुद्दों पर बोलने की अनुमति दूंगा।’’

मोहाली कोर्ट ने 2018 के यौन उत्पीड़न मामले में पादरी बजिंदर सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए। भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है… समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है… वे(भाजपा) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं… इस देश ने वह समय भी देखा है जब प्रशासन के गलत फैसले के कारण भारत की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ खाई पैदा की गई है… GST हो, नोटबंदी हो या अन्य फैसले हों, वह(भाजपा) लोगों से कुछ न कुछ छीनने का काम करते हैं। वक्फ के माध्यम वह यह संदेश देना चाहते हैं कि अपना वोट बैंक ठीक कर लें… वह कहते थे कि हम(विपक्ष) तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, क्या वे(भाजपा) ईद पर किट बांटकर तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं?…”

CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “एक-एक करके जो CAG रिपोर्ट सामने आ रही है उसमें सामने आ रहा है कि कैसे अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार हर एक विभाग में भ्रष्टाचार कर रही थी… DTC की रिपोर्ट में आया है कि DTC का 14000 करोड़ रुपये की नुकसान हुआ, शराब घोटाले की रिपोर्ट बता रही है कि 2000 करोड़ की केवल राजस्व हानि दिल्ली की जनता की हुई, 14 अस्पताल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो गए लेकिन एक भी अस्पताल बनाया नहीं गया है… यह कोई राजनीतिक दस्तावेज नहीं है बल्कि CAG की रिपोर्ट है और हर विभाग में अरविंद केजरीवाल और उनके लोगों ने भ्रष्टाचार किया है.”

RBI के 90वें वर्ष के समापन समारोह में अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “RBI ने पिछले कुछ सालों में NABARD, IDBI, राष्ट्रीय आवास बैंक जैसी संस्थाओं की स्थापना करके वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया है। इसने कृषि, लघु व्यवसाय और आवास क्षेत्रों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की है।”

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “JDU और नीतीश कुमार जी को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है वो अपने गिरेबान में झांक के देखें। उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किया? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया.. नीतीश कुमार जी ने पिछले 20 वर्षों में मुसलमानों के हक और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है वो देश में आजादी के बाद किसी राज्य में आज तक किसी सरकार ने नहीं किया…

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “वक्फ पर हमारा बहुत साफ रुख है। JPC जब बनी थी तो हमने अपने सारे संशोधन रख दिए थे लेकिन वहां उसे माना नहीं गया था। जब यह(वक्फ संशोदन बिल) सदन में आएगा तो हम वैसे ही अपने विचार रखेंगे जैसे JPC में रखे थे।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इस समय रिंग रोड की मरम्मत का काम चल रहा है, मधुबन चौक से मुकबरा चौक तक दोनों तरफ यहां पर पूरी तरह से दो लेयर का काम किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में रिंग रोड से गड्ढे खत्म हो सकें और जनता को साफ सुथरी, समतल सड़क मिल सके।”

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टायर जलाने और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद खारीबाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SP प्रवीण प्रकाश ने कहा, “अभी स्थिति नियंत्रण में है। हम इसमें शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान करेंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस घटना में हमारे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमने इस घटना में 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है।”

जम्मू-कश्मीर: कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है।

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट का दिल्ली पहुंचने पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया। गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1-5 अप्रैल तक भारत की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं, उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भारत में चुनाव सुधारों के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें विशेष रूप से मतदाता फोटो पहचान पत्र (IPIC) के सत्यापन पर ध्यान केंद्रित किया गया।