आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन है क्योंकि आज ओडिशा के पुरी से लेकर गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा होगी। इस दौरान 23 हजार जवान सुरक्षा के तौर पर तैनात किए जाएंगे इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि रथयात्रा में किसी तरह की भगदड़ जैसी स्थिति ना हो। इसके लिए पहली बार एआई बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम को तैनात किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से शुरू होने वाली रथ यात्रा में श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर के जुलूस मार्ग पर बैरिकेड्स के पीछे खड़ा होना होगा।
Weather Forecast LIVE Updates
इसके अलावा आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। बैंकों के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार को दो शव बरामद किए गए थे जबकि गुरुवार को तीन और शव बरामद हुए। वहीं 01 जुलाई को अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में क्वॉड समिट की बैठक होगी। इसमें भारत,जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि शामिल होेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी जरूरी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। बैंकों के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा कि माले महादेश्वर हिल्स में एक मादा बाघ और चार शावकों सहित पांच बाघों की मौत हो गई है। मैंने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हम इस घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार पोस्टमार्टम किया जाएगा।
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए समुद्र तटीय तीर्थ नगरी पुरी को किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, निगरानी के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर 250 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-सक्षम कैमरे लगाए गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पवित्र रथयात्रा के अवसर पर मैं देश-विदेश में रह रहे महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। रथ पर विराजमान बड़े ठाकुर बलभद्र, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन के दर्शन करके लाखों भक्त दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हैं। इन ईश्वरीय स्वरूपों की मानवीय लीला ही रथयात्रा की विशेषता है। इस पुण्य अवसर पर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से मेरी यह प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण रहे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि जल्द ही वे भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील की घोषणा करने वाले हैं।
