छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि इसमें 2 जवान भी शहीद हुए हैं और चार घायल हुए हैं। नक्सलियों के साथ सुरक्षा वालों की मुठभेड़ अभी जारी है। बीजापुर जिले के एडाप्पल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और एसटीएफ के जवान नक्सलियों से मुठभेड़ कर रहे हैं।

बस्तर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए हैं जबकि 2 घायल हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के अनुसार 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे से चल रही है। पूरे इलाके में इस वक्त गोलियों के चलने की आवाज आ रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरकर कार्रवाई शुरू की थी। इसमें डीआरडी, एसटीएफ, कोबरा 2022 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया था। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं और सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है।