Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर होते हुए स्वास्थ्य मॉडल की जमकर आलोचना की है। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को जीरो बताया है। सीएम औचक निरीक्षण के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंच गईं और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
सीएम रेखा गुप्ता ने जीटीबी अस्पताल की कुव्यवस्थाओं को लेकर कहा कि यह अस्पताल चिकित्सा उपकरणों और अधूरे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते एक डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया है।
आज की बड़ी खबरें
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta visits and conducts inspection at GTB hospital. She says, “The entire godown is stuffed. There are 458 oxygen concentrators, 146 ventilators, 36000 PPE kits and a lot of other medical equipment lying here… All of this has been here since the time… pic.twitter.com/HiNamQ9SZG
सीएम रेखा गुप्ता ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गोदाम को देखकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि पूरा गोदाम भरा हुआ है। 458 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 146 वेंटिलेटर, 36000 पीपीई किट और ढेर सारे दूसरे मेडिकल उपकरण यहां पड़े हैं। ये सब कोविड के समय से ही यहां पड़े हैं। सभी अस्पतालों के गोदाम भी इसी तरह भरे हुए हैं, जैसा कि मैंने कल सदन में कहा था।
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि करोड़ों का सामान बर्बाद हो रहा है। इसमें से कुछ भी इस्तेमाल करने लायक नहीं है, ये कोविड के समय से ही यहां पड़ा है। करोड़ों खर्च करके ऐसी इमारतें खड़ी कर दी गईं, जिनमें मेडिकल सुविधाएं ही नहीं हैं। सभी सात अर्ध-स्थायी संरचनाओं में से एक भी पूरी नहीं हुई है। वो सात इमारतें 12,000 करोड़ रुपये की थीं।
सीएम रेखा गुप्ता ने इस दौरान आम आदमी पार्टी की पुरानी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग चिल्ला रहे हैं कि दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जाने चाहिए, उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उन्होंने हमारे लिए कैसी सरकार छोड़ी है। सीएम ने कहा कि उन्होंने (पिछली आप सरकार) दिल्ली के लोगों के करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए और आज पूरा सिस्टम खराब है।
जीटीबी अस्पताल की स्थिति को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि मरीज अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं और डॉक्टर शर्मिंदा हैं। चार बड़े अस्पतालों के लिए केवल एक MD काम कर रहा है। स्वास्थ्य और शिक्षा आप सरकार का मॉडल शून्य था। दिल्ली से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।