Delhi Exit Polls Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद आए कई एग्जिट पोल्स के नतीजों में ज्यादातर ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया है। वहीं एक दिन बाद आज आए एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी के 45-55 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का अनुमान है।
दरअसल, गुरुवार को आए इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को करीब 48 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलने का ही अनुमान है। इसके अलावा एग्जिट पोल में कांग्रेस को 7 और अन्य के खाते में 3 प्रतिशत वोट जाने का अनुमान लगाया गया है।
Delhi Election Exit Polls Results LIVE
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद हुए एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में सीटों के अनुमान की बात करें तो इसमें भी वोट प्रतिशत की तरह ही बीजेपी और एनडीए ही आगे है। दिल्ली में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास) के तहत चुनाव में उतरी थी।
एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 45-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को महज 15-25 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है।
‘मसाज और स्पा करने वाली कंपनियां एग्जिट पोल करेंगी तो…’, AAP के पक्ष में नहीं आए अनुमान तो बिफरे संजय सिंह
बता दें कि बीते दिन वोटिंग के बाद आए तमाम एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया गया है। महज दो एग्जिट पोल्स ही आम आदमी पार्टी की तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का अनुमान जता रहे हैं, जबकि कुछ में दोनों ही मुख्य दलों के बीच कांटे का मुकाबला भी देखने को मिलने की उम्मीद लगाई गई है।
बीजेपी जहां एग्जिट पोल्स को लेकर उत्साहित नजर आ रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के शीर्ष स्तर के नेताओं से लेकर कार्यकर्ता इन एग्जिट पोल्स को खारिज कर रहे हैं। ऐसे में अब सभी राजनीतिक दलों को 8 फरवरी का इंतजार है, जब सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली काउंटिंग के साथ ही स्थिति साफ हो सकती है। दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।