India Pakistan News LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद सीमावर्ती इलाकों में ड्रोनों की गतिविधि लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। सोमवार रात एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोनों को इंटरसेप्ट किया। हालांकि सेना ने समय रहते सभी ड्रोनों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे किसी तरह की हानि नहीं हुई। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, सांबा सेक्टर में ड्रोन की संख्या तुलनात्मक रूप से कम रही है और हालिया घटनाओं के बाद पिछले 15 मिनटों से कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई। सुरक्षा कारणों से ड्रोन की एंट्री के सटीक समय का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सेना ने आश्वस्त किया है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत अब किसी भी तरह की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते, जिससे पाकिस्तान को सीधा संदेश गया। साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी कड़ा संकेत दे दिया। दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में सीजफायर का क्रेडिट लेते हुए खुद को मध्यस्थ बताया था और फिर कश्मीर मुद्दे पर बयान देकर विवाद को और हवा दे दी थी, जिससे मोदी सरकार पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए। लेकिन पीएम मोदी ने इस बार बिना किसी संकोच के भारत की स्थिति दुनिया के सामने स्पष्ट कर दी।
आज की ताजा खबर LIVE
इधर, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स ने उस खबर को अफवाह बताया है जिसमें कहा गया था कि उसने पाकिस्तान को सैन्य मदद पहुंचाने के लिए Y-20 विमान भेजा है। चीनी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई मिशन नहीं हुआ और इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, भारत-पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने सोमवार को दूसरी बार बातचीत की और इस बात पर सहमति जताई कि सीमा और अग्रिम इलाकों में सैनिकों की संख्या में तत्काल कमी लाने पर विचार किया जाएगा। दोनों पक्ष इस बात पर भी राजी हुए कि वे कोई भी आक्रामक कदम नहीं उठाएंगे और फायरिंग से पूरी तरह परहेज़ करेंगे, जिससे सीमा पर हालात सामान्य बनाए जा सकें।
उधर, विमानन कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों कंपनियों ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, राजकोट और अमृतसर के लिए आज यानी 13 मई 2025 की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। इंडिगो ने इस संदर्भ में एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें साफ कहा गया है कि हालात की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उड़ानों को रद्द करना आवश्यक हो गया। कंपनी ने यात्रियों से खेद जताते हुए आश्वासन दिया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी बदलाव की जानकारी तुरंत साझा की जाएगी। साथ ही, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि एयरपोर्ट की ओर रवाना होने से पहले इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल एप पर अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा – जब कारगिल युद्ध समाप्त हुआ…3 दिन बाद, 29 जुलाई 1999 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने कारगिल समीक्षा समिति बनाई, जिसमें 5-6 सदस्य थे। इसकी अध्यक्षता के सुब्रह्मण्यम ने की…कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट 23 फरवरी 2000 को संसद में पेश की गई…एनआईए पहलगाम की जांच कर रही है, लेकिन क्या समीक्षा होगी? क्या कोई ब्रीफिंग होगी?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा घटना के आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया गया है।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा – हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है। 2004 से 2014 तक हमने सिर्फ कड़ी निंदा के प्रस्ताव ही पारित किए…पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है कि अगर इस देश में आतंकी घटनाएं होती हैं तो इसका खामियाजा आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी भुगतना पड़ेगा।
भारत ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से बताया था कि पाकिस्तान ने हालिया हवाई हमलों में चीन द्वारा आपूर्ति की गई मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। पढ़ें पूरी खबर
पहलगाम हमले के आतंकियों के पोस्टर जारी कर उनको पकड़ने की कार्यवाही तेज हो गई है। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा – प्रधानमंत्री के संबोधन के जरिए आतंकवाद को पालने वालों को, पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया…पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही थी, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं…मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती…अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अब आगे से कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “जबकि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के बारे में दुनिया के हर नेता से बात करने के लिए तैयार हैं, उन्हें अपने देशवासियों और अन्य राजनीतिक दलों को भी संबोधित करना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं। श्रीनगर और रियासी जिलों में आज से स्कूल भी खोल दिए गए हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Schools reopen in Srinagar after remaining closed for several days due to hostilities between the Indian and Pakistani militaries along the Line of Control and the International Border.#JammuAndKashmir
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/2KvCr29BAA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हालात सामान्य लग रहे हैं। यहां स्कूल खोल दिए गए हैं।
#WATCH | J&K: Schools reopen in Reasi as normalcy returns after cessation of hostilities between India and Pakistan. pic.twitter.com/mBWdsQYuGl
— ANI (@ANI) May 13, 2025
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भी अब हालात सामान्य हैं। लोग आम दिनों की तरह काम पर जा रहे हैं। दुकानें खुली हुई हैं। एहतियात के तौर पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखे गए हैं।
राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में हालात सामान्य नजर आ रहे हैं। यहां लोग आम दिनों की तरह अपने काम पर जा रहे हैं। पिछली रात कहीं से ड्रोन फायरिंग या गोलीबारी की खबर नहीं है।
#WATCH | Rajasthan | People go about their business as usual, as the situation is normal in Barmer. No drones, firing, or shelling were reported here last night pic.twitter.com/XUQc7rvw4e
— ANI (@ANI) May 13, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू कश्मीर के रियासी में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। इससे बच्चों की चहल-पहल फिर शुरू हो गई है।
बीजेपी ने मंगलवार से देश भर में 11 दिन की तिरंगा यात्रा शुरू करने की घोषणा की है, जो 13 मई से 23 मई तक चलेगी। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों की प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य आमिर खसरो महमूद चौधरी ने कहा, “दक्षिण एशिया में स्थिरता बेहद जरूरी है। यह न सिर्फ वैश्विक स्तर पर, बल्कि क्षेत्रीय विकास और गरीबी हटाने के लिए भी अहम है। क्षेत्र के देशों को स्थिरता को प्राथमिकता देनी चाहिए। युद्ध इस क्षेत्र के किसी भी देश के हित में नहीं है।”
जम्मू-कश्मीर के सांबा में अभी स्थिति सामान्य हैं। रात में सांबा में एक बार फिर ड्रोन्स दिखाई दिए थे।
#WATCH | J&K | Situation seems normal this morning in Samba. Fewer drones were spotted last night, and no firing or shelling was reported. pic.twitter.com/T1qtl1bR60
— ANI (@ANI) May 13, 2025
इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट हवाई अड्डों से अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की।
एअर इंडिया ने हालातों को देखते हुए आज जम्मू, लेह, अमृतसर फ्लाइट्स न भेजने का फैसला किया है।