अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भयानक आग से अभी तक 16 लोगों की जान जा चुकी है और 12 हजार से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन तेज हवाओं की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ये विनाशकारी आग कैसे लगी, इसकी जांच अभी चल रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लॉस एंजेलिस में लगी आग से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में किसी सड़क पर एक बेकाबू प्लेन को क्रैश होते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो लॉस एंजेलिस का है, जहां ये फायर फाइटर प्लेन आग बुझाने का काम कर रहा था. लेकिन इसी दौरान ये प्लेन खुद उस आग की चपेट में आ गया और जलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो लॉस एंजिल्स का नहीं, बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश चिली का जनवरी 2024 का वीडियो है.
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो जनवरी 2024 की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. इन खबरों में जो वीडियो है उसे देखकर पता चलता है कि वायरल वीडियो, मूल वीडियो का मिरर वर्जन है.
खबरों के अनुसार, ये वीडियो चिली के टैल्का शहर का है जहां 15 जनवरी 2024 को एक एयरपोर्ट के पास हाइवे पर ये प्लेन क्रैश हो गया था. ये हादसा तब हुआ जब ये प्लेन आग को काबू करने के लिए कहीं जा रहा था. पायलट, प्लेन पर से अपना कंट्रोल खो बैठा था जिस वजह से ये घटना हुई. हादसे में पायलट की मौत हो गई थी और सड़क पर मौजूद चार लोग घायल हो गए थे.
इस मामले पर उस समय डेली मेल और अल जजीरा ने भी खबरें छापी थीं.
साफ है, वायरल वीडियो का लॉस एंजिल्स में लगी आग से कोई संबंध नहीं है. ये एक साल पुराना चिली का वीडियो है.
निष्कर्ष: चिली के प्लेन क्रैश का वीडियो लॉस एंजेलिस में लगी आग का बताकर वायरल किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।
(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से आज तक द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव केसदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)
https://www.aajtak.in/fact-check/story/fact-check-this-video-of-a-plane-crash-has-nothing-to-do-with-the-fire-in-los-angeles-ntc-rptc-2141793-2025-01-12