कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज मे चल रहे महाकुंभ में भाग लेने आ रहे हैं। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 46 से 47 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में आ चुके हैं और माघ पूर्णिमा पर 1.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
ऐसी खबरों के बीच, एक वीडियो व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में लोग भारतीय सेना के अधिकारियों पर जूते फेंक रहे हैं। हालांकि, जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नहीं है, बल्कि बिहार का है।
एक्स यूजर इंद्रजीत बराक ने वायरल दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।#KumbhMela2025 pic.twitter.com/tcDFLQyeXO
अन्य उपयोगकर्ता भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।@AnilYadavmedia1@BasavanIndia@priyanka2bharti#KumbhMela2025 pic.twitter.com/sZIqar3Fek
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।#KumbhMela2025 pic.twitter.com/SeQ1HL6Dmf
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद। #KumbhMela2025 pic.twitter.com/laCDMGoHxw
A post shared by SD Sangam News (@sdsangamnews)
हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड किया और वीडियो से कीफ्रेम्स प्राप्त किए। इसके बाद हमने मुख्य-फ़्रेमों पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च चलाया।
हमें इंस्टाग्राम पेज पर रील के रूप में अपलोड किए गए वीडियो के दृश्य मिले।
A post shared by Instant Hungama (@bollywoodoneoffical)
कैप्शन से पता चला कि यह वीडियो पुष्पा 2 फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना का है।
हमें यूट्यूब पर भी यही वीडियो मिला।
हमें इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी ऑफ बिहार पर अपलोड किया गया बिल्कुल यही वीडियो मिला।
A post shared by Beauty of बिहार -Digvijay Singh (@beauty__of_bihar_)
वीडियो 17 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था और कैप्शन में लिखा था: पटना के गांधी में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले पब्लिक ने कर दिया हंगामा
इस घटना के बारे में कई समाचार रिपोर्टें भी आईं।
निष्कर्ष: पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज के दौरान पुराने और पटना में पुलिसकर्मियों को परेशान करने वाले एक उपद्रवी भीड़ का वायरल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नहीं है। वायरल दावा झूठा है।