प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार को होने वाले महास्नान यानी ‘शाही स्नान’ की तैयारी पूरी हो गई है। इस बार इसे ‘अमृत स्नान’ नाम दिया गया है। महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान क्रम जारी किया गया है। सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व की तरह ही मकर संक्रांति पर भी करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अखाड़ों को ‘अमृत स्नान’ की तिथियों और उनके स्नान क्रम की जानकारी दे दी गई। यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी की गई है। बयान में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री के हवाले से बताया गया है कि अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है।
बयान के मुताबिक, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा, जिसके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा। बयान के अनुसार, “यह अखाड़ा तड़के 5.15 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 बजे घाट पहुंचेगा। इसे स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। यह 6.55 बजे घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 बजे शिविर पहुंचेगा।”
बयान में कहा गया है, “दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। इसका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 6.05 बजे,घाट पर आगमन का समय 7.05 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 बजे और शिविर में आगमन का समय 8.45 बजे रहेगा।”
मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? जानें IMD का पूर्वानुमान
बयान में बताया गया है, “तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे, जिनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं। इनका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 7.00 बजे, घाट पर आगमन का समय 8.00 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8.40 बजे और शिविर में आगमन का समय 9.40 बजे होगा।”
बयान के मुताबिक, तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9.40 बजे शिविर से चलेगा, 10.40 बजे घाट पहुंचेगा और 30 मिनट के स्नान के बाद 11.10 बजे घाट से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे शिविर पहुंच जाएगा।
महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी, टूटे शीशों के चलते सहमे यात्रियों ने मांगी मदद
वहीं, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10.20 बजे शिविर से निकलेगा, 11.20 बजे घाट पहुंचेगा और 50 मिनट के स्नान के बाद दोपहर 12.10 बजे घाट से रवाना होकर 13.10 बजे शिविर लौटेगा। इसी तरह, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11.20 बजे शिविर से चलेगा और 12.20 पर घाट पहुंचेगा। 30 मिनट के स्नान के बाद यह दोपहर 12.50 बजे घाट से रवाना होगा और 1.50 बजे शिविर आ जाएगा।”
बयान के अनुसार, बाकी तीन अखाड़ों में उदासीन से जुड़े अखाड़े आते हैं, जिनमें से उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 12.15 बजे अपने शिविर से रवाना होकर 1.15 बजे घाट पहुंचेगा और 55 मिनट के स्नान के बाद 3.10 बजे घाट से निकलकर 3.10 बजे शिविर पहुंच जाएगा।
बयान में कहा गया है, “श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण 1.20 बजे शिविर से निकलेगा और 2.20 बजे घाट पहुंचेगा। यहां एक घंटे के स्नान के बाद यह 3.20 बजे घाट से रवाना होकर 4.20 बजे शिविर आ जाएगा।” बयान के मुताबिक, “श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा। यह अखाड़ा 2.40 बजे शिविर से चलेगा और 3.40 बजे घाट पहुंचेगा। 40 मिनट के स्नान के बाद इसके शाम 4.20 बजे घाट से रवाना होकर 5.20 बजे शिविर पहुंचने का कार्यक्रम है।” पढ़ें- Mahakumbh 2025 LIVE
(इनपुट-भाषा)