नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में हेरा फेरी की गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि 39 लाख नए वोटर जोड़े गए। वहीं लोकसभा से पहले 32 लाख नए लोग जुड़े थे। राहुल ने पूछा कि यह नए वोटर कौन है और कहां के हैं? इसकी जानकारी हमें चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। हमें वोटर लिस्ट की जानकारी चाहिए। वहीं लिस्ट में दलितों और अल्पसंख्यकों के नाम हटाए गए।

राहुल गांधी ने कहा कि हम महाराष्ट्र में चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगते रहे, लेकिन हमें नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बीजेपी का वोट शेयर इतना अधिक कैसे बढ़ गया? राहुल गांधी ने कहा कि हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं बल्कि चुनाव आयोग से केवल यह जानकारी मांग रहे हैं।

‘PM मेरी तरफ देख भी नहीं रहे, उन्होंने अपना सिर झुका लिया’, लोकसभा में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

राहुल गांधी ने कहा, “2019 के विधानसभा चुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े। हालांकि लोकसभा 2024 में इन पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी-एससीपी, शिवसेना (यूबीटी)) की जीत हुई। लेकिन विधानसभा चुनावों के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े। सवाल ये है कि ये 39 लाख वोटर कौन हैं? यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं की संख्या के बराबर है। दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की पूरी मतदाता आबादी से अधिक मतदाता क्यों हैं? किसी तरह महाराष्ट्र में अचानक मतदाता पैदा हो गए हैं?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कहा, “अगर देश का चुनाव आयोग ‘जिंदा’ है, तो उन्हें जवाब देना चाहिए। लेकिन, चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा क्योंकि वे उस सरकार के गुलाम बन गए हैं जो बनी थी। ये 39 लाख मतदाता कहां जाएंगे? वे बिहार जाएंगे। हमने उनमें से कुछ को दिल्ली चुनाव में देखा है। वे अब बिहार और फिर यूपी जाएंगे।”

वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दे दिया है। चुनाव आयोग ने लिखित तौर पर जवाब देने की बात कही है। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर लिस्ट को लेकर देशभर में समान प्रक्रिया है।