मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग से पहले बीजेपी को मुस्लिम समुदाय के चर्चित चेहरे इकबाल अंसारी का साथ मिला है। बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करें। अंसारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से ही अयोध्या की सूरत पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा है कि लोग अयोध्या को देखें और मिल्कीपुर के उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ का ख्याल रखें।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है।
इकबाल अंसारी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में सड़क, पार्क और तमाम चीजों को बेहतर किया है। उन्होंने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि बीजेपी यहां जीते और कमल का फूल खिले।
महाकुंभ के जरिए बीजेपी कैसे कर रही दलित और OBC वोटर्स को रिझाने की कोशिश? PM मोदी के 6 साल पुराने पोस्टर ने दिया बड़ा संदेश
अंसारी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की कामयाबी की दुआ मांगी थी। अल्लाह ने उनकी सुनी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने। इकबाल अंसारी लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल हुए थे। तब उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।
मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की ओर से चंद्रभान पासवान को टिकट दिया गया है। पासवान दलित समुदाय के पासी समाज से आते हैं। सपा ने इस सीट पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच ही सीधा-सीधा चुनावी मुकाबला है। मिल्कीपुर में बीजेपी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है।
उत्तर प्रदेश में पिछले साल नवंबर में नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में एनडीए को मिलाकर 7 सीटों पर जीत मिली थी जबकि दो सीटें सपा के खाते में गई थी।
Milkipur Bypoll 2025: क्यों टेंशन में BJP? पिछले दो उपचुनाव के परिणामों में छिपा है जवाब, एक बार थी कल्याण सिंह की सरकार
मिल्कीपुर की सीट इसलिए अहम है क्योंकि यह फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा में आती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर जब हार मिली थी तो इसकी चर्चा देश भर में हुई थी क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद इस सीट पर बीजेपी को हार मिलने से लोग हैरान रह गए थे। यहां से सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद जीते थे। अवधेश प्रसाद उस वक्त मिल्कीपुर सीट से मौजूदा विधायक भी थे। अवधेश प्रसाद दलित समुदाय से आते हैं। बीजेपी मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज कर लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार का बदला लेना चाहती है।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दलित आबादी के साथ-साथ ब्राह्मण समुदाय की भी अच्छी आबादी है।
कौन हैं चंद्रभान पासवान? मिल्कीपुर से BJP के प्रत्याशी। क्लिक कर पढ़िए खबर।