Muhammad Yunus On Northeast India: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भारत के सात नार्थ ईस्ट राज्य को लैंड लॉक्ड बताया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश उन पूर्वोत्तर राज्यों के पूरे इलाके के समुद्र का एकमात्र गार्डियन है। उन्होंने कहा कि यहां पर चीन अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार कर सकता है। यूनुस के बयान के बाद भारत में भारी नाराजगी है। डिफेंस एक्सपर्ट प्रफुल बख्शी ने कहा कि हमने बांग्लादेश को बनाया। बांग्लादेश को बनाते वक्त हमने कोई भी कार्टोग्राफिक फायदा नहीं लिया। बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान हाल ही में चिकन नेक और भारत का गला घोंटने और फायदा उठाने के बारे में बात कर रहे हैं।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि अब बांग्लादेश कह रहा है कि चीन को मदद करनी चाहिए और सिलिगुड़ी कॉरिडोर पर डिपेंड सेवन लैंडलॉक्ड से घिरे भारतीय राज्यों में एंट्री करनी चाहिए। उन्हें एहसास नहीं है कि हम बांग्लादेश के बिल्कुल उलटी दिशा में भी ऐसा कर सकते हैं। हम समुद्र को पार करके उनका गला घोंट सकते हैं। यूनुस सोच रहे हैं कि सेवन स्टेट्स के लिए परेशानी पैदा करने में चीन को शामिल करेंगे। वह पहले से ही कर रहे हैं। सिर्फ चीन ही नहीं, नार्थ ईस्ट में कई अन्य एजेंसियां भी काम कर रही हैं। भारत सरकार मीडिया में जाकर इस बारे में शोर नहीं मचाएगी। सरकार पहले ही कार्रवाई में जुट गई है। यूनुस को भी पता है कि भारत क्या करने जा रहा है।
#WATCH | Delhi: On Bangladesh’s interim chief Muhammad Yunus’ statement, ‘7 sisters of India landlocked. We are the only guardian of the ocean for all this region’, defence expert Praful Bakshi says, “We created Bangladesh. We did not take any cartographic advantage while… pic.twitter.com/5uEpjlAj3Z
बांग्लादेश की पूर्व हाई कमिश्नर वीना सीकरी ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का बयान बेहद चौंकाने वाला है। उन्हें इस तरह का बयान देने का बिल्कुल भी अधिकार नहीं है। वह जानते हैं कि पूर्वोत्तर भारत का बेहद ही खास अंग है और हमने पूर्वोत्तर भारत द्वारा बंगाल की खाड़ी तक पहुंच पर बांग्लादेश सरकार के साथ बहुत करीबी चर्चा की है और इस पर औपचारिक समझौते भी हुए हैं। हमें इस बयान की निंदा करनी चाहिए।’
पाकिस्तान से लगातार करीबी बढ़ा रहे मोहम्मद यूनुस
डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कटोच ने मोहम्मद यूनुस के बयान पर कहा, ‘उन्हें भारत के बारे में बात करने की कोई भी जरूरत नहीं थी। अगर हमारे पास कनेक्टिविटी है और हम उन्हें महासागरों से कैसे जोड़ते हैं, यह सरकार की समस्या है और हम इसे संभाल रहे हैं। हमारे पास कालादान रीवर प्रोजेक्ट भी है जो बहुत जल्द पूरी हो जाएगी। जहां तक समुद्र तक पहुंच का सवाल है, हमें बांग्लादेश की जरूरत नहीं है। मुझे यह समझ में नहीं आया कि उन्होंने चीन में ऐसा क्यों कहा। वह साफ तौर पर भारत को एक मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे हैं और दो तरह के मैसेज हैं जो उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत को बातचीत में शामिल करना बहुत ही धमकी भरा है। क्या वह सीधे तौर पर भारत को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह पूर्वोत्तर को हमसे काट देंगे? बिम्सटेक के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद यूनुस से मिलेंगे या दूसरे शब्दों में यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की मांग की है। भारत इतना बड़ा देश है कि उसे किसी भी देश से खतरा नहीं हो सकता। बांग्लादेश पूरी तरह अप्रासंगिक है।’
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के बीजिंग दौरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा,’भारत के 7 राज्य, नॉर्थ ईस्ट भारत के 7 राज्य, जिसे सेवन सिस्टर्स भी कहा जाता है। वो लैंड लॉक्ड एरिया है। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। हम उस इलाके में समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं। यह एक बड़े अवसर को खोलता है। यहां पर चीन अपनी इकोनॉमी का विस्तार कर सकता है। यहां पर चीजों को बनाया जा सकता है, उनका प्रोडक्शन कर सकता है और चीजों को बेच सकता है।’ क्या PM मोदी से मुलाकात कर पाएंगे मोहम्मद यूनुस?