Israel Iran War: अमेरिका के द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले किए जाने के बाद भारत में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे अफसोस इस बात का है कि जो मुस्लिम मुल्क वहां हैं, वह चुपचाप बैठकर तमाशा देख रहे हैं। आज इसका यह हाल है, कल दूसरों का भी हाल ऐसा होगा, मैं आपको बता देता हूं और अमेरिका उन्हें भी खत्म करने की कोशिश करेगा जो आज खामोश हैं।”
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है उनकी बारी आएगी जरूर आएगी, अगर आज नहीं जागे तो फिर अल्लाह…इंतजार करें उनका वक्त आने वाला है।”
US Attacks Iran News LIVE Updates:
इस जंग का भारत पर क्या असर पड़ेगा?, इस सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि तेल सबसे ज्यादा वहीं से आता है जब वह बंद हो जाएगा तो हमारी इकनॉमी पर इसका असर होगा।
#WATCH | Srinagar | “I am disappointed that the Muslim world is silent. Today, Iran is in this condition, but tomorrow, it will be them who will be destroyed by the US. If they won’t wake up today, they must wait for their turn, “says National Conference chief Farooq Abdullah on… pic.twitter.com/pLvbEcWWha
जम्मू-कश्मीर के सीनियर नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ को खाने पर बुलाया था… मैं नहीं जानता कि डोनाल्ड ट्रंप क्या खेल खेल रहे हैं, एक तरफ से हिंदुस्तान को भी हाथ में रखा है दूसरी तरफ से पाकिस्तान को भी हाथ में रखा है…क्या पता ट्रंप क्या करना चाहते हैं?”
‘गंभीर नतीजे होंगे…’, परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद ईरान ने दी चेतावनी
शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। राउत ने सवाल उठाया है कि जब ईरान और इजरायल का झगड़ा चल रहा है तो अमेरिका युद्ध में क्यों शामिल हो गया? उन्होंने पूछा कि राष्ट्रपति ट्रंप को इसमें कूदने की क्या जरूरत है?
बताना होगा कि अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और इस वजह से पूरे देश में सायरन बज रहे हैं। ईरान के ताजा हमलों में मध्य और उत्तरी इजरायल के कई इलाके प्रभावित हुए हैं। इजरायल की सरकारी मीडिया ने कहा कि नेस जियोना, रिशोन लेज़ियन और हाइफ़ा को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने ईरान पर किया हमला, तीन परमाणु ठिकानों पर गिराए बम; ट्रंप बोले- युद्ध समाप्त करे IRAN
