PM Modi in Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने आज छतरपुर स्थिति बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में बालाजी के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत कम समय में मुझे वीरों की भूमि बुंदेलखंड में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है और इस बार मुझे बालाजी का फोन आया है। हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। मैंने अभी यहां श्री बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का भूमि पूजन किया है।
आज की बड़ी खबरें…
पीएम मोदी ने कैंसर अस्पताल को लेकर कहा कि यह संस्थान दस एकड़ भूमि पर बनेगा। पहले चरण में ही इसमें सौ बेड की सुविधा तैयार हो जाएगी। मैं इस नेक काम के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और बुंदेलखंड की जनता को बधाई देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।
‘सबक सिखाना चाहिए’ समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर आया धीरेंद्र शास्त्री का रिएक्शन
#WATCH | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, “In a very short time, I have had the good fortune of visiting Bundelkhand, the land of heroes, for the second time and this time I have received a call from Balaji. It is the grace of Lord Hanuman that… pic.twitter.com/gybGArNJwL
पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।
Mamata Kulkarni ने धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव पर क्या कहा कि हो रहा वायरल?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। पीएम मोदी से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।