PM Modi on PoK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि अब भारत किसी भी तरह क न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा है कि टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चलेंगे। पाकिस्तान को संदेश देने के साथ ही पीएम मोदी ने इशारों में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी एक सख्त चेतावनी भेज दी है।

दरअसल, दो द‍िन पहले अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप ने सीजफायर का खुद ही ऐलान किया था और मध्यस्थता का क्रेडिट लिया था। इसके बाद बीते दिन उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कर डाली थी, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया था। विपक्ष इसको लेकर लगातार मोदी सरकार सवाल भी उठा रहा था। वहीं अब पीएम मोदी ने ट्रंप का नाम लिए ही अपना और भारत का जवाब दे दिया है।

आज की ताजा खबर

पीए मोदी ने आज अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान और ट्रंप दोनों को ही पीओके यानी पाक द्वारा कब्जाए गए कश्मीर पर संदेश दिया है। उन्होंने कहा, “मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।”

‘टैरर और टॉक, टैरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते’, जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है कि जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिजम का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।