प्रयागराज के मिर्जापुर रोड पर शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में बस और बोलेरो की भीषण टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। हादसे में घायल श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय बोलेरो और बस में सवार लोग गहरी नींद में थे। बोलेरो के ड्राइवर के झपकी लगने से घटना

डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की बोलेरो शुक्रवार रात करीब 2 बजे मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनू का पुरा गांव के सामने एक बस से टकरा गई। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार के बाद आम लोगों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी। अफसरों ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल भेजा। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से की गई।

यह भी पढ़ें… Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ भगदड़ में गायब हुआ शख्स, अपनी ही 13वीं के दिन पहुंचा घर, देखकर भौचक्के रह गए लोग

बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू के रूप में हुई है। ये छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे, जबकि सभी घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की पहचान कर उनके परिवारों को सूचना दी जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य पूरा किया और घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया। सीएम के निर्देश के बाद अस्पताल में विशेष मेडिकल टीम तैनात की गई है।