हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया और उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया। राजा हत्याकांड में गिरफ्तार तीन लोगों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने इन्हें सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वहीं, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे पर मिली थी। मेडिकल टेस्ट के दौरान वह बार-बार पानी पी रही थी लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर जरा भी अफसोस नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस सोनम को तड़के पांच बजे सुबह सखी वन स्टॉप सेंटर ले गई जहां वह 14 घंटे तक रही। सूत्रों के मुताबिक, वह पूरे दिन गुमशुम रही, कभी लेट रही थी तो कभी बैठ रही थी। पहले वह थकान के कारण सो गई और फिर सुबह जल्दी उठ गई। इस दौरान वह एक ही गुहार लगा रही थी मुझे भाई से बात करा दीजिए।
स्टाफ के लोगों ने सोनम को नाश्ता करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। हालांकि बाद में उसने चाय और बिस्कुट खाया। उसके बाद वह फिर सो गई। सोनम के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शाम करीब 5 बजे मेघालय पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मौके पहुंची और सोनम को लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए 7 बजे बाहर आई।
पढ़ें- राजा-सोनम रघुवंशी की शादी में भी नहीं गया था राज
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार तीन लोगों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने इन्हें सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मेघालय पुलिस ने राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया और इसके बाद एक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने पेश किया।
राजेश दंडोतिया ने बताया कि सीजेएम के सामने पेश किए जाने से पहले तीनों आरोपियों की शहर के एक सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया,”मेघालय पुलिस ट्रांजिट हिरासत के आधार पर तीनों लोगों को अपने साथ लेकर जाएगी और उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी। हमें पता चला है कि ये आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। इनमें से दो आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं।” Sonam Raghuwanshi News LIVE Updates