Ranveer Allahbadia Controversy: चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबदिया अपने एक विवादित बयान के चलते मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। हाल में ही समय रैना के एक रियलिटी शो में रणवीस इलाहाबादिया ने मजाक के नाम पर जो बयान दिया वह अब उनके लिए आफत बनता जा रहै है। इस मुद्दे पर एक तरफ NHRC एक्शन में हैं, तो दूसरी ओर असम पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इस बात की जानकारी खुद सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने दी है।
दरअसल, समय रैना के कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के भद्दे कमेंट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गुवाहाटी में रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा समय रैना आशीष चंचलानी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आज की बड़ी खबरें
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, “Today Guwahati Police has registered an FIR against certain Youtubers and social Influencers, namely Ashish Chanchlani, Jaspreet Singh, Apoorva Makhija, Ranveer Allahbadia, Samay Raina and others for promoting obscenity and engaging in… pic.twitter.com/y0pQotEpF3
जानकारी के मुताबिकCM हिमंता ने आगे बताते हुए लिखा कि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा- 79, 95, 294, 296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच चल रही है।
रणवीर इलाहाबादिया की पढ़ाई लिखाई कर देगी हैरान, लोगों ने क्यों कहा पढ़ा लिखा जाहिल?
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि अब रणवीर इलाहाबादिया ने मांफी तो मांग ली है, लेकिन फिर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने YouTube को नोटिस भेजा है और कहा है कि प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटाया जाए। इसके अलावा मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी इसको लेकर शिकायतें की गई हैं। रणवीर इलाहाबादिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।