Punjab News Today: पंजाब के पटियाला में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर किए गए गलत व्यवहार को लेकर उनकी पत्नी जसविंदर कौर ने रविवार को राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षा मंत्री से मीटिंग के बाद जसविंदर कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रक्षा मंत्री ने जांच करवाने और न्याय मिलने का आश्वासन दिया है।
मीडिया से बातचीत में कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ की पत्नी जसविंदर कौर ने कहा, “उन्होंने हमारी सारी बात सुनी। हमने उन्हें पंजाब की स्थिति, वहां चल रही गुंडागर्दी… हमारा साथ देने के बजाय हमें सिस्टम के साथ लड़ना पड़ रहा है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि हमें जस्टिस मिलेगा और यहां से वहां तक बात जाएगी और जांच होगी।”
उन्होंने कहा, “हमने सीबीआई की मांग और न्याय की मांग की।”
‘वो हमसे सेकेंड ग्रेड सिटीजन की तरह बर्ताव करते हैं, आर्मी को कुछ नहीं मानते’, कर्नल पुष्पेंद्र बाथ की पत्नी बोलीं- मेरा बेटा इस देश में नहीं रहना चाहता…
SIT से जुड़े एक सवाल पर जसविंदर कौर ने कहा, “चौथी बार SIT बदली गई है, SIT के ऑफिस का ही पता नहीं कौन करेगा और हर तीसरे दिन SIT बदल ही जाएगी। जहां हमारी FIR को ही आठ दिन लग गए तो क्या सोचते हो कि क्या जस्टिस मिलेगा। जिस FIR वाले को आठ दिन पहले ढाबे वाले के नाम से कर दी गई, जिसने मुझे सबूत दिए, वही एक शिकायतकर्ता बन गया। आपने देखा ही होगा कि पुलिस वाले जाकर उससे कंप्लेन लेकर आए हैं, न कि वो गया था।”
#WATCH | Delhi | After meeting with Defence Minister Rajnath Singh over assault on Colonel Pushpinder Singh Bath by Punjab Police personnel in Patiala, wife Jaswinder Kaur Bath says, “He assured us that we will get justice and the investigation will be conducted… SIT has been… pic.twitter.com/4wjCdVx2JC
जसविंदर कौर ने आगे कहा, “SSP नानक एक चार SHO का नाम लेने से डर रहे हैं। एक सीनियर ऑफिसर हैं वो, लॉ एंड ऑर्डर देखते हैं और जो निलंबन के बाद भी चार SHO का नाम लेने से डर रहे हैं, एक का नाम उन्होंने डाला भी नहीं था निलंबन के लिए। वो हमें क्या न्याय देंगे।”
उन्होंने कहा कि कोर्ट में तीन तारीख की डेट है। हमें कोर्ट पर विश्वास है कि हमें जस्टिस मिलेगा। डिफेंस मिनिस्टर ने हमें 15-20 मिनट टाइम दिया और हमारी पूरी बात सुनकर आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना आगे न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने हमें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
‘मैं भी आर्मी बैकग्रााउंड से हूं, आर्मी अफसर का बेटा हूं’, कर्नल पुष्पेंद्र बाथ मामले पर DGP गौरव यादव बोले- इसे आर्मी vs पुलिस मत बनाओ