National Highway Toll Tax: अगर आप नेशनल हाईवेज के जरिए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो आपके लिए हमारे पास एक खुशखबरी है क्योंकि कुछ खास हाइवेज पर टोल टैक्स में 50 प्रतिशथ से ज्यादा की कटौती कर दी है। सरकार ने टोल टैक्स के नियमो में बदलाव किया है, जिसका फायदा आम आदमी को मिलेगा और उन्हें कम टोल चुकाना होगा।
दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स के नए नियमों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके चलते अब लंबी दूरी तय करने वाले वाहन चालकों को कम टोल देने होगा। नए नियमों के तहत टोल टैक्स की गणना अब दो अलग-अलग तरीके से की जाएगी।
आज की बड़ी खबरें
NHAI के आदेश के मुताबिक, नए नियम के अनुसार, अगर हाईवेज में पुल, सुरंग, फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड होंगे तो तो टोल की गणना दो तरीके से की जाएगी। पहला, संरचना की लंबाई को 10 गुना करके अन्य सड़क की लंबाई में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूरी संरचना की लंबाई को पांच गुना करके, दोनों में से जो भी कम होगा, वही टोल की गणना का आधार बनेगा। इस नियम का लाभ एक्सप्रेस-वे या लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा होगा।
चुनाव आयोग ने मांगे हैं 11 डॉक्यूमेंट, एक भी बनवाना आसान नहीं… किन मुश्किलों से गुजर रहे हैं बिहार में लोग
टोल टैक्स वसूली के नए तरीके को समझें तो अगर किसी नेशलन हाईवे की संरचना की कुल लंबाई 40 किलोमीटर है और वह पूरी तरह से एक संरचना (जैसे सुरंग या फ्लाईओवर) है, तो नई गणना इस तरह होगी- 10 × 40 = 400 किलोमीटर और 5 × 40 = 200 किलोमीटर। अब इन दोनों में कम मान (200 किलोमीटर) को आधार बनाकर टोल वसूला जाएगा। मतलब ये अब लोगों को 50 फीसदी टोल ही देना होगा।
इस नए नियम के जरिए सरकार का मकसद यात्रा के खर्च को कम करना है। इसका फायदा उन जगहों पर मिलेगा, जहां ढांचों की लागत ज्यादा होने की वजह से टोल ज्यादा वसूला जाता था। नए नियमों का सबसे ज्यादा फायदा बाइपास और रिंग रोड्स पर सफर करने वाले लोगों को मिलेगा।
मराठी अस्मिता की बात, ठाकरे ब्रदर्स साथ-साथ… आज महाराष्ट्र में सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन
गुजरात में क्या पाटीदार समुदाय से होगा कांग्रेस अध्यक्ष? प्रमुख चेहरे राहुल गांधी से कर रहे संपर्क